टीवी और फिल्मों के एक्टर पंकज धीर इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं, पर उनके जाने की टीस उनकी बहू कृतिका सेंगर के मन में अभी भी उठ रही है। उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में उनका दर्द छलका है। उन्होंने बताया कि पंकज उनके ससुर नहीं, बल्कि उनके पिता थे। वो हमेशा उन्हें अपनी बहू की जगह बेटी ही मानते थे।   
   
कृतिका सेंगर ने गुरुवार को दिवंगत एक्टर पंकज धीर के साथ एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'आपको 'in-Laws' शब्द कभी भी पसंद नहीं था। आप हमेशा कहते थे- 'ये मेरी बेटी है।' और आप मुझे बेटी की तरह ही मानते थे और वैसे ही बर्ताव करते थे। आप अक्सर अपनी जानी-पहचानी आंखों में चमक के साथ पूछते थे, 'दुनिया की सबसे अच्छी लड़की कौन है?' और मैं मुस्कुराकर कहती थी, 'मी!'
   
'आप ससुर नहीं, डैड और दोस्त थे'
   
वो आगे लिखती हैं, 'मुझे हमेशा आई लव यू डैड कहने में शर्म आती थी, लेकिन आप तब तक नहीं रुकते थे जब तक मैं आसानी से न कह दूं। ये आपका मुझे प्यार से लपेटने का तरीका था। आप सिर्फ मेरे ससुर नहीं थे; आप मेरे डैड, मेरे दोस्त, मेरी सेफ जगह थे। हम घंटों हर चीज और किसी भी चीज के बारे में बात करते थे, और अब आपके बिना यह खामोशी बहुत भारी लगती है।'
     
'आपको सबसे अच्छे दादू के रूप में याद रखेगी'
वो आगे कहती हैं, 'देविका को जिस तरह से प्यार किया, उसके लिए धन्यवाद। वो आपको हमेशा अपने सबसे अच्छे दादू के रूप में याद रखेगी। आई लव यू डैड।'
   
पंकज धीर की मौत की वजह
पंकज धीर ने 15 अक्टूबर 2025 को दुनिया को अलविदा कहा था। वो कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनकी अंतिम विदाई पर करीबी दोस्त सलमान खान सहित कई सितारे नजर आए थे।
कृतिका सेंगर ने गुरुवार को दिवंगत एक्टर पंकज धीर के साथ एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'आपको 'in-Laws' शब्द कभी भी पसंद नहीं था। आप हमेशा कहते थे- 'ये मेरी बेटी है।' और आप मुझे बेटी की तरह ही मानते थे और वैसे ही बर्ताव करते थे। आप अक्सर अपनी जानी-पहचानी आंखों में चमक के साथ पूछते थे, 'दुनिया की सबसे अच्छी लड़की कौन है?' और मैं मुस्कुराकर कहती थी, 'मी!'
'आप ससुर नहीं, डैड और दोस्त थे'
    
वो आगे लिखती हैं, 'मुझे हमेशा आई लव यू डैड कहने में शर्म आती थी, लेकिन आप तब तक नहीं रुकते थे जब तक मैं आसानी से न कह दूं। ये आपका मुझे प्यार से लपेटने का तरीका था। आप सिर्फ मेरे ससुर नहीं थे; आप मेरे डैड, मेरे दोस्त, मेरी सेफ जगह थे। हम घंटों हर चीज और किसी भी चीज के बारे में बात करते थे, और अब आपके बिना यह खामोशी बहुत भारी लगती है।'
'आपको सबसे अच्छे दादू के रूप में याद रखेगी'
वो आगे कहती हैं, 'देविका को जिस तरह से प्यार किया, उसके लिए धन्यवाद। वो आपको हमेशा अपने सबसे अच्छे दादू के रूप में याद रखेगी। आई लव यू डैड।'
पंकज धीर की मौत की वजह
पंकज धीर ने 15 अक्टूबर 2025 को दुनिया को अलविदा कहा था। वो कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनकी अंतिम विदाई पर करीबी दोस्त सलमान खान सहित कई सितारे नजर आए थे।
You may also like
 - 'हर दिन अपनी जांघों और...', युविका चौधरी के IVF में बर्बाद हुए थे ₹2.5 लाख, मां बनने के लिए 3 साल झेली परेशानी
 - अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, बोले — सरदार पटेल को नहीं मिला उचित सम्मान, देश के निर्माण के लिए निभाई थी ऐतिहासिक भूमिका
 - तीन मौके, जब महिला वनडे मैच में चेज हुआ 300 से ज्यादा स्कोर
 - यूपी वालों के लिए अगले 5 दिन भारी! बारिश, बिजली और तेज हवाओं का 'ट्रिपल' अलर्ट जारी
 - पाकिस्तान को बड़ा झटका देने जा रहा अफगानिस्तान... भारत भी देगा साथ; 'आतंकिस्तान' की निकल जाएगी हेकड़ी




