अहमदाबाद के रानीप इलाके में गुरुवार दोपहर ज्वैलरी की दुकान पर ऐसा नजारा देखने को मिला जैसे किसी फिल्म का सीन हो। एक महिला चहरा ढंके ग्राहक बनकर दुकान में आई, मुस्कुराते हुए गहने देखने लगी। किसी आम कस्टमर की तरह वो भी गहनों का दाम पूछने लगी।
कभी इस गहने का, कभी उस गहने का..सुनार ने भी उसे गहने देखने दिए और एक तरफ हो गया। लेकिन किसे पता था कि उसके हाथ में चमकती चूड़ियों के साथ कुछ और भी था। कुछ ही पल में महिला ने लाल मिर्च पाउडर ज्वैलर की आंखों में फेंका.. जिससे वह दुकान लूट सके। लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।
थप्पड़ों की बरसातज्वैलर झुक गया और उसकी आंखों में पाउडर नहीं गया। फिर क्या था, ज्वैलर का गुस्सा फूट पड़ा। और उसने थप्पड़ों की बरसात शुरू की। एक थप्पड़, दो थप्पड़, तीन थप्पड़...फिर तो गिनती बढ़ती गई लेकिन ज्वैलर का हाथ नहीं रुका। और देखते ही देखते उसे दुकान से बाहर धकेल दिया गया। यह पूरा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया और पूरा वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया।
ज्वैलर ने शिकायत दर्ज करने से किया मनापुलिस के अनुसार यह घटना रानीप सब्जी मंडी के पास की एक ज्वैलरी की दुकान में हुई। रानीप पुलिस इंस्पेक्टर केतन व्यास ने बताया कि उन्होंने ज्वैलर को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।
महिला की तलाशअब पुलिस उस लुटेरी महिला की तलाश में है और यह जांच कर रही है कि कहीं उसने पहले भी चोरी या इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
कभी इस गहने का, कभी उस गहने का..सुनार ने भी उसे गहने देखने दिए और एक तरफ हो गया। लेकिन किसे पता था कि उसके हाथ में चमकती चूड़ियों के साथ कुछ और भी था। कुछ ही पल में महिला ने लाल मिर्च पाउडर ज्वैलर की आंखों में फेंका.. जिससे वह दुकान लूट सके। लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।
थप्पड़ों की बरसातज्वैलर झुक गया और उसकी आंखों में पाउडर नहीं गया। फिर क्या था, ज्वैलर का गुस्सा फूट पड़ा। और उसने थप्पड़ों की बरसात शुरू की। एक थप्पड़, दो थप्पड़, तीन थप्पड़...फिर तो गिनती बढ़ती गई लेकिन ज्वैलर का हाथ नहीं रुका। और देखते ही देखते उसे दुकान से बाहर धकेल दिया गया। यह पूरा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया और पूरा वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया।
ज्वैलर ने शिकायत दर्ज करने से किया मनापुलिस के अनुसार यह घटना रानीप सब्जी मंडी के पास की एक ज्वैलरी की दुकान में हुई। रानीप पुलिस इंस्पेक्टर केतन व्यास ने बताया कि उन्होंने ज्वैलर को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया।
महिला की तलाशअब पुलिस उस लुटेरी महिला की तलाश में है और यह जांच कर रही है कि कहीं उसने पहले भी चोरी या इस तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
You may also like

आज गाबा में आर-पार की जंग, भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सीरीज हराने का मौका, जानें इस मुकाबले में कैसी होगी पिच

What Is Atal Canteen Scheme Of Delhi In Hindi: क्या है अटल कैंटीन और यहां कितने में मिलेगा भोजन?, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार इस तारीख से शुरू करेगी योजना

400 कैमरे खंगाले, 500 गाड़ियों पर नजर, नोएडा में सिर कटी लाश का फिर भी नहीं लगा सुराग, 7 टीमें और लगीं

क्या है AMSS सिस्टम, कैसे करता है काम? जाने किन तकनीकी खराबियों से हजारों उड़ानें हुईं देरी का शिकार?

सीज वाहनों के लिए बनेगा नया यार्ड, परिवहन विभाग को मिलेगी बड़ी राहत




