Next Story
Newszop

ऋषभ पंत को चोट कितनी गंभीर, चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट

Send Push
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। भारत को जीत के लिए 193 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 170 रन ही बना सकी। आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज का गिरा, जो बोल्ड हो गए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऊपरी क्रम के बल्लेबाज कम रन बना सके। रविंद्र जडेजा ने 61 रनों की शानदार पारी खेली और जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी कड़ी मेहनत की, लेकिन टीम लक्ष्य से 22 रन पीछे रह गई।



कप्तान ने दिया पंत की चोट पर अपडेट

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले पारी में कीपिंग करते समय चोटिल हो गए थे। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने पंत को इंजरी और अगले टेस्ट में खेलने पर अपडेट दिया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि पंत की चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा, 'ऋषभ स्कैन के लिए गए थे, लेकिन कोई बड़ी चोट नहीं है। वो अगले टेस्ट के लिए ठीक रहेंगे।'



ऋषभ पंत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते वक्त परेशानी हो रही थी। पहली पारी में जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे, तब पंत ने एक गेंद रोकने की कोशिश में डाइव मारी और दाहिनी तरफ गिरने से उन्हें चोट लग गई। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने यह जिम्मेदारी संभाली।



चोटिल होने के बाद भी चला बल्ला

ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बाद भी इस मैच में कमाल की बैटिंग की। पहली पारी में उनके बल्ले से 74 रन निकले। वह आसानी से रन बना रहे थे लेकिन केएल राहुल के साथ तालमेल खराब होने की वजह से रन आउट हो गए। हालांकि दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर ने बेहतरीन गेंद डालकर उन्हें बोल्ड कर दिया। 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now