कई फेलियर के बाद आया बड़ा टर्न
फरीदाबाद के हिमांशु अदलखा ने 2013 में लिंग्याज विद्यापीठ से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद कई स्टार्टअप में नौकरी की। घड़ियों और पारंपरिक भारतीय कपड़ों का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी शुरू किया। 2016 में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद से मार्केटिंग में MBA भी किया। उनका पहला ई-कॉमर्स बिजनेस कुछ लाख रुपये के नुकसान के साथ बंद हो गया। बाद में हिमांशु ने गुरुग्राम में एक क्लाउड किचन शुरू किया। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण यह भी बंद हो गया। उन्हें लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ। 2021 में निकिता से शादी के बाद उनकी लाइफ में बड़ा टर्न आया। उसी साल हिमांशु अदलखा और उनकी नवविवाहित पत्नी निकिता ने फरीदाबाद से 'विंस्टन इंडिया' की शुरुआत की। दोनों का पहले से ही स्टार्टअप और बिजनेस का अनुभव था। लेकिन, इस बार उन्होंने मिलकर एक नया रास्ता चुना। उन्होंने इंस्टाग्राम पेज के जरिए हेयर ट्रिमर बेचना शुरू किया। यह एक 'एसेट-लाइट' मॉडल था। इसमें वे चीन से उत्पाद आयात करते थे। फिर उन्हें भारत में अपनी ब्रांडिंग के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के जरिये बेचते थे। शुरुआत में कपल का टारगेट उन लोगों को अच्छे और भरोसेमंद पर्सनल केयर प्रोडक्ट देना था, जो सैलून में बहुत समय और पैसा खर्च करते हैं।
रॉकेट की तरह बढ़ा कारोबार

हिमांशु और निकिता ने 30 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी से अपना कारोबार शुरू किया था। उन्होंने शुरू में मार्केटिंग पर कम खर्च किया। सारा ध्यान इन्वेंटरी पर लगाया। उनका पहला प्रोडक्ट ट्रिमर था। इसकी 5000 यूनिट्स उन्होंने बिना किसी वेबसाइट के सिर्फ इंस्टाग्राम पर बेचीं। 8-10 इन्फ्लुएंसर्स की मदद से यह सारा स्टॉक एक हफ्ते में बिक गया। यह उनकी उम्मीदों से परे था। पहले साल (2021-22) में ही उनका टर्नओवर 60 लाख रुपये तक पहुंच गया। अगले साल यह बढ़कर 5.5 करोड़ रुपये हो गया। फिर यह 11.5 करोड़ रुपये को पार कर गया।
प्रोडक्ट्स की रेंज में किया इजाफा
हिमांशु और निकिता की कंपनी विंस्टन इंडिया ने ग्राहकों की जरूरतों को पहचानकर अपनी प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाया। अब उनके पास हेयर ट्रिमर के अलावा कैलस रिमूवर, हेड मसाजर और एलईडी मास्क जैसे 14 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं। अपनी सफलता के पीछे का मुख्य कारण वे अपनी एक साल की डोरस्टेप रिप्लेसमेंट वारंटी को मानते हैं। अगर ग्राहक को कोई भी समस्या आती है तो कंपनी खुद प्रोडक्ट को पिकअप करवाती है। फिर या तो उसे ठीक करती है या बदलकर नया प्रोडक्ट देती है। यह ग्राहकों का भरोसा जीतने में बड़ा कदम साबित हुआ। आज कंपनी की 75% बिक्री अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस से होती है। बाकी 25% उनकी अपनी वेबसाइट से होती है।
बड़ा है अगला टारगेट
हिमांशु और निकिता की जोड़ी न सिर्फ बिजनेस में सफल है। अलबत्ता, उन्होंने हाल ही में लोकप्रिय शो 'शार्क टैंक इंडिया' में भी शिरकत की। शार्क्स (शो के जज) से उन्होंने फंडिंग भी हासिल की। भविष्य में उनकी योजना अपने टर्नओवर को 100 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की है। इसके लिए वे यूट्यूब ब्रांडिंग और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी फोकस कर रहे हैं। फरीदाबाद स्थित अपने पिता के ऑफिस से 18 कर्मचारियों की टीम के साथ वे अपने व्यवसाय को चला रहे हैं। इन सबके बीच हिमांशु और निकिता ने हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। इससे उनकी खुशियां और भी बढ़ गई हैं। इस कपल की कहानी बताती है कि अगर आप में काम करने का जज्बा है और सही दिशा में कदम बढ़ाते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।
You may also like
वेट लॉस का आसान फंडा: 3 ट्रिक्स से लड़की ने 6 महीने में घटाया 13 किलो!
चोरी-छिपे लड़कियों के अंतरंग कपड़े` मंगवाता था बॉयफ्रेंड, सच्चाई सामने आई तो मच गया बवाल
Asia Cup 2025: दासुन शनाका की धमाकेदार पारी, श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 169 रनों का लक्ष्य
सरकारी कैलेंडर में दर्ज हो साईं बाबा का महानिर्वाण दिवस, भक्त जे. पी. सिसोदिया की मांग
महाराष्ट्र : एच1बी वीजा शुल्क वृद्धि पर आदित्य ठाकरे का केंद्र पर तीखा प्रहार, चुप्पी को बताया 'अंधकार'