Next Story
Newszop

17 हजार में वायरलैस चार्जिंग वाला फोन! 6000mAh बैटरी, 1.5K डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए POVA 7 और POVA 7 Pro

Send Push
POVA 7, POVA 7 Pro: टेक्‍नो हर बार कुछ सरप्राइजिंग करती है। इस दफा भी उसने चौंकाया है वायरलैस चार्जिंग के दांव से। कंपनी ने शुक्रवार को अपने नए स्‍मार्टफोन POVA 7 और POVA 7 Pro को लॉन्‍च किया। दावा है कि प्रो मॉडल अपने सेगमेंट में पहला है जो 30 वॉट की वायरलैस चार्जिंग ऑफर करता है। मिड रेंज में आए इन स्‍मार्टफोन्‍स में कई फीचर्स ऑफर किए गए हैं। बड़ी बैटरी है और एआई का सपोर्ट मिलता है। डिजाइन के लेवल पर भी बदलाव देखने को मिलता है।







POVA 7, POVA 7 Pro के प्राइस POVA 7 को तीन कलर्स- मैजिक सिल्‍वर, ओएसिस ग्रीन और गीक ब्‍लैक में लाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 12,999 रुपये है। 8GB + 256GB मॉडल के दाम 13,999 रुपये हैं। वहीं, POVA 7 Pro को तीन कलर्स- डायनैमिक ग्रे, नियोन स्‍यान और गीक ब्‍लैक में लिया जा सकेगा। इसकी कीमत 8GB + 128GB के लिए 16999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 17999 रुपये होगी। सेल फ्लिपकार्ट पर 10 जुलाई से होगी।







POVA 7, POVA 7 Pro फीचर्स, स्‍पेसिफ‍केशंस POVA 7 और POVA 7 Pro दोनों ही स्‍मार्टफोन्‍स में 6.78 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है। पोवा 7 में FHD+ LTPS IPS डिस्‍प्‍ले है, जबकि प्रो मॉडल में 1.5K एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। दोनों डिस्‍प्‍ले 144 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। दावा है कि गेमिंग, वीडियाे स्‍ट्रीमिंग और रोजाना इस्‍तेमाल में यूजर्स को बेहतरीन एक्‍सपीरियंस मिलेगा।





दोनों स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 अल्‍टीमेट चिपसेट दिया गया है। 6 हजार एमएएच की बैटरी मिलती है जो 45 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रो मॉडल में कंपनी 30 वॉट की वायरलैस चार्जिंग भी दे रही है। कंपनी का दावा है इस सेगमेंट में वायरलैस चार्जिंग ऑफर करने वाली वह पहली कंपनी है।







64 मेगापिक्‍सल का बैक कैमरा बात करें कैमरा फीचर्स की तो POVA 7 में 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। प्रो मॉडल में मेन रियर कैमरा 64 मेगापिक्‍सल का है। दोनों ही फोन में 8 मेगापिक्‍सल का सेकंडरी लेंस मिलता है और सेल्‍फी के लिए 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा मौजूद है। दावा है किसी भी लाइटिंग कंडीशन में ये कैमरा अच्‍छे से काम करते हैं। कंपनी एक साल की वॉरंटी इन स्‍मार्टफोन्‍स के साथ ऑफर करेगी। 10 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू होगी। प्रोडक्‍ट पेज वेबसाइट पर लाइव हो गया है, जिसमें इन फोन्‍स के एक-एक फीचर की देखा जा सकता है।



Video



Loving Newspoint? Download the app now