देवास: BJP विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर देवास में एक मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट और धमकी देने का आरोप लगा है। यह घटना शुक्रवार की आधी रात को हुई। रुद्राक्ष अपने साथियों के साथ माता टेकरी मंदिर पहुंचे और मंदिर के पट खोलने के लिए पुजारी पर दबाव डाला। पुजारी के इनकार करने पर उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में जीतू रघुवंशी के खिलाफ FIR दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं। रात 12:45 पर पहुंचा विधायक का बेटायह घटना शुक्रवार देर रात करीब 12:45 बजे की है। बताया जा रहा है कि विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला अपने इंदौर और देवास के कुछ साथियों को लेकर करीब एक दर्जन वाहनों के काफिले के साथ माता टेकरी पहुंचे थे। आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की। पुजारी के इनकार करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। पुजारी ने पट खोलने से किया मनापुजारी परिवार का कहना है कि रुद्राक्ष शुक्ला और उसके साथी छोटी माता चामुंडा मंदिर में पूजा करने की जिद पर अड़ गए थे। जब पुजारी ने नियमों का हवाला देकर पट खोलने से मना किया, तो विवाद हुआ। पुजारी परिवार का यह भी कहना है कि उन्हें धमकाया गया और थप्पड़ भी मारे गए। मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंतापुजारी परिवार ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि माता चामुंडा व तुलजा भवानी पर लाखों रुपए की ज्वेलरी समर्पित रहती है, जिसकी जिम्मेदारी पुजारियों पर होती है। ऐसे में अगर कोई भी देर रात मंदिर में जबरन प्रवेश करे, तो यह गंभीर सुरक्षा चूक है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर किसके आदेश पर इतने वाहन माता टेकरी की पहाड़ी पर एक साथ ऊपर चढ़ने दिए गए। पुजारी के बेटे ने बताई पूरी घटनापुजारी ने घटना के बारे में पुलिस को जो रिपोर्ट दी, उसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे उपदेश ने शिकायत दर्ज कराई है। उपदेश ने बताया, 'मेरे पिताजी महेश नाथ छोटी माता चामुण्डा टेकरी पर माताजी की सेवा पूजा करते हैं। कभी-कभी मदद के लिए मैं भी चला जाता हूं। रात 12 बजे माताजी के मंदिर का पट बंद करने का नियम है। 11 अप्रैल को मेरे पिता चामुण्डा माता मंदिर के पट रात 12 बजे नियमानुसार बंद कर खाना खाने के लिए घर चले गए थे और मंदिर पर मुझे छोड़ गए थे। मैं मंदिर के सामने पट पर खड़ा था, तभी रात करीब 12:40 बजे 20-25 दर्शनार्थी आए, जिनमें से एक जितेन्द्र रघुवंशी मेरे पास आया और बोला कि पंडिजी माताजी के पट खोल दो दर्शन करना है, तो मैंने बोला कि पट बंद होने के बाद पट नहीं खोले जाते हैं। फिर मैंने जितेंद्र को मेरे मोबाइल से मेरे पिताजी से बात करवाई है तो पिताजी ने मंदिर का पट खोलने से मना किया। इस पर जितेन्द्र ने गाली-गलौज की। गाल पर चाटे मारे। साथ के लोगों ने बीच बचाव किया।' विधायक पुत्र के सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियोपुजारी परिवार ने यह भी दावा किया कि रुद्राक्ष शुक्ला ने माता टेकरी का देर रात का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कई चार पहिया वाहन टेकरी की ओर जाते दिख रहे हैं। इन वाहनों पर अवैध हूटर भी लगे थे। पुलिस ने इस मामले में देवास निवासी जीतू रघुवंशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि जीतू रघुवंशी के खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि 10 से 12 वाहन वहां पहुंचे थे। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि टेकरी पर लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इतनी संख्या में वाहन कैसे ऊपर पहुंच सके। मामले में तेज हुई राजनीतिजीतू रघुवंशी, राष्ट्रीय वंदे गोमाता संघ का अध्यक्ष है। पुलिस ने उसके खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। इस घटना के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमिनल खान सूरी ने कहा, 'आशा है फर्जी सनातनी विधायक के आगे देवास कलेक्टर और एसपी घुटने नहीं टेकेंगे और गरीब असहाय पुजारी को न्याय दिलाएंगे।' वहीं, गोलू शुक्ला के सामने कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के नेता पिंटू जोशी ने मांग की है कि 'झांकीबाज रुद्राक्ष शुक्ला का वीडियो, जिसमें पुलिस की गाड़ी का गलत इस्तेमाल किया गया। यह रोज ही करते हैं और यदि यह गाड़ी पुलिस की नहीं है तो प्राइवेट गाड़ी प्रोटोकॉल की बनाई गई है. इसकी जांच होनी चाहिए।'
You may also like
उत्तराखंड का समान नागरिक संहिता कानून नए भारत की दिशा में निर्णायक कदम : सीएम धामी
मारियो वर्गास ल्लोसा का निधन: साहित्य जगत का एक महान नाम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'कोस्टाओ' में दिखेगा एक साहसी कस्टम अधिकारी का किरदार
Cooler: कमरे को चिल्ड बना देंगे ये 5,000 रुपए से कम कीमत वाले कूलर
ममता बनर्जी का तीखा पलटवार: इस्तीफे की बात से मच गया हड़कंप