नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल टेस्ट मैच में 6 रन से रोमांचक जीत के बाद इंग्लैंड के साथ सीरीज को 2-2 से बराबर किया। पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज छाए रहे। खास तौर से ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में तो सिराज ने कमाल ही कर दिया। खेल के अंतिम दिन मोहम्मद ने कहर बरपाते हुए टीम इंडिया के लिए 35 रन को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इस पूरे सीरीज में सिराज ने शानदार गेंदबाजी।
मोहम्मद सिराज की इस गेंदबाजी से गदगद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर तारीफ की। हैदराबादी अंदाज में ओवैसी सिराज को लेकर एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, 'हमेशा जीतने वाले मोहम्मद सिराज। जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं पूरा खोल दिए पाशा!' ओवैसी की इस तारीफ पर सिराज ने भी जवाब देते हुए लिखा, 'हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर।'
पांच मैच में सिराज के नाम 32 विकेट
इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज में से एक रहे। सिराज ने सीरीज में एक भी मैच मिस नहीं किया और कुल 23 विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज की इस दमदार गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम सीरीज को 2-2 से बराबर करने में सफल रही। सबसे बड़ी बात ये रही कि सिराज ने बिना कोई ब्रेक लिए हुए हर मैच में लंबे-लंबे स्पेल किए।
सिराज के वर्कलोड पर उठ रहे हैं सवाल
टीम इंडिया के लिए लगातार इंटरनेशनल मैचों में अपनी उपलब्धता के कारण मोहम्मद सिराज के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी सवाल उठने लगे हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि उन्हें ब्रेक मिलना चाहिए। क्योंकि जसप्रीत बुमराह को लगातार वर्कलोड के कारण आराम मिल रहा है। इंग्लैंड दौरे पर भी बुमराह सिर्फ 3 मैच में ही मैदान पर उतरे थे।
मोहम्मद सिराज की इस गेंदबाजी से गदगद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर तारीफ की। हैदराबादी अंदाज में ओवैसी सिराज को लेकर एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, 'हमेशा जीतने वाले मोहम्मद सिराज। जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं पूरा खोल दिए पाशा!' ओवैसी की इस तारीफ पर सिराज ने भी जवाब देते हुए लिखा, 'हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर।'
Always a winner @mdsirajofficial! As we say in Hyderabadi, poora khol diye Pasha! pic.twitter.com/BJFqkBzIl7
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 4, 2025
पांच मैच में सिराज के नाम 32 विकेट
इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज में से एक रहे। सिराज ने सीरीज में एक भी मैच मिस नहीं किया और कुल 23 विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज की इस दमदार गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम सीरीज को 2-2 से बराबर करने में सफल रही। सबसे बड़ी बात ये रही कि सिराज ने बिना कोई ब्रेक लिए हुए हर मैच में लंबे-लंबे स्पेल किए।
सिराज के वर्कलोड पर उठ रहे हैं सवाल
टीम इंडिया के लिए लगातार इंटरनेशनल मैचों में अपनी उपलब्धता के कारण मोहम्मद सिराज के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी सवाल उठने लगे हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि उन्हें ब्रेक मिलना चाहिए। क्योंकि जसप्रीत बुमराह को लगातार वर्कलोड के कारण आराम मिल रहा है। इंग्लैंड दौरे पर भी बुमराह सिर्फ 3 मैच में ही मैदान पर उतरे थे।
You may also like
SDM Salary- क्या होती हैं एक SDM की सैलरी, आइए जानें
Relationship Tips- अपनी सास से भूलकर भी ना कहें ये बातें, रिश्ते में आ जाएगी कडवाहट
Hair Care Tips- बारिश के मौसम में बालों का रखें विशेष ख्याल, ऐसे करें इन्हें वॉश
भारत पर टैरिफ़ लगाने के बाद ट्रंप ने कहा, "अभी बहुत कुछ बाकी है"
Bihar Election 2025: CM बनने का ख्वाब देख रहे मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव को ही दे दी इशारों में चुनौती