नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण से हाल और ज्यादा बेहाल होने वाला है। एक ही दिन में दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पर 100 से ज्यादा अंक तक बढ़ गया है। इसका कारण पंजाब में खेतों में लगी आग से निकले धुएं और राजधानी में रात भर फोड़े गए पटाखों को बताया जा रहा है।
दिल्ली में एक दिन पहले शाम 4 बजे का एक्यूआई 311 रहा जो 'बहुत खराब' श्रेणी में था। इससे ठीक एक दिन पहले यह 202 था। धुंध बुधवार रात से ही छाने लगी थी जो अगले दिन गुरुवार तक बनी रही। प्रदूषण के कारण आंखों में पानी आने और गला खराब के साथ-साथ त्वचा में खुजली होने की समस्याएं भी लोगों में देखी गईं।
पराली जलाने का रहा 9.48% योगदानजानकारी के मुताबिक दूसरे राज्यों में पराली जलाने का दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में अनुमानित 9.48% का योगदान रहा, जो इस सर्दी में अब तक का सबसे अधिक है। पूर्वानुमानों से पता चलता है कि यह हिस्सा बढ़कर 38% हो सकता है।
हर साल ठंड में हो जाकी है समस्याबता दें कि राजधानी में ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण की परेशानी सबसे गंभीर स्तर पर पहुंच जाती है। इस मौसम में हवाओं का शांत होना, तापमान का गिरना और पराली जलाने से निकलने वाला धुआं होने के कारण आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। पिछले आंकड़े बताते हैं कि पराली की आग आमतौर पर नवंबर के पहले हफ्ते में चरम पर होती है, पिछले साल एक दिन में यह 35% और 2021 में 48% तक पहुंच गई थी।
दिल्ली में एक दिन पहले शाम 4 बजे का एक्यूआई 311 रहा जो 'बहुत खराब' श्रेणी में था। इससे ठीक एक दिन पहले यह 202 था। धुंध बुधवार रात से ही छाने लगी थी जो अगले दिन गुरुवार तक बनी रही। प्रदूषण के कारण आंखों में पानी आने और गला खराब के साथ-साथ त्वचा में खुजली होने की समस्याएं भी लोगों में देखी गईं।
पराली जलाने का रहा 9.48% योगदानजानकारी के मुताबिक दूसरे राज्यों में पराली जलाने का दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में अनुमानित 9.48% का योगदान रहा, जो इस सर्दी में अब तक का सबसे अधिक है। पूर्वानुमानों से पता चलता है कि यह हिस्सा बढ़कर 38% हो सकता है।
हर साल ठंड में हो जाकी है समस्याबता दें कि राजधानी में ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण की परेशानी सबसे गंभीर स्तर पर पहुंच जाती है। इस मौसम में हवाओं का शांत होना, तापमान का गिरना और पराली जलाने से निकलने वाला धुआं होने के कारण आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। पिछले आंकड़े बताते हैं कि पराली की आग आमतौर पर नवंबर के पहले हफ्ते में चरम पर होती है, पिछले साल एक दिन में यह 35% और 2021 में 48% तक पहुंच गई थी।
You may also like

ट्यूटर ने दलित लड़की के साथ 2001 में किया रेप, धर्म बदलकर 24 साल तक छिपा रहा, जानिए पुलिस ने अब कैसे दबोचा

वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ: भारतीय सेना ने किया मां भारती को नमन

Lenskart IPO: लिस्टिंग से पहले ही लेंसकार्ट का जीएमपी औंधे मुंह गिरा, 108 से 10 रुपये पर आया, क्या आईपीओ के बुरे दिन आए?

Jokes: एक महाशय की ससुराल गांव में थी, एक बार वह ससुराल पहुचे और उन्होंने अपने साले साहब को... पढ़ें आगे

सिर्फ 17 खिलाड़ी हुईं रिटेन, जानें क्या है रिटेंशन का नियम? ऑक्शन में किसका होगा सबसे बड़ा पर्स!




