मोहन गार्डनः दिल्ली स्थित द्वारका जिला में सोमवार देर शाम गैंगवॉर में ताबड़तोड़ फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई है। मौके से पता चला कि शूटरों ने लगभग 20 राउंड गोलियां चलाई है। घायल रोहतक निवासी मोहित को पास के तारक हॉस्पिटल में ले जाया गया, वहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सभी बदमाश मौके से फरार
फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से भागे, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण बाइक मौके के बाहर ही छोड़कर पैदल भाग गए। सूचना मिलते ही पास के मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम पहुंची। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह, एसीपी नजफगढ़ महेश नारायण, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार, SHO मुकेश अंतिल, इंस्पेक्टर विश्वेंद्र ढाका सहित काफी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस कर रही छानबीन
बता दें कि वहां के आसपास के जगहों को पुलिस ने घेर लिया और छानबीन शुरू की गई। मेन रोड, गलियों में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। उसी फुटेज के आधार पर पुलिस मौके से भागे बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है।
सभी बदमाश मौके से फरार
फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से भागे, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण बाइक मौके के बाहर ही छोड़कर पैदल भाग गए। सूचना मिलते ही पास के मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम पहुंची। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह, एसीपी नजफगढ़ महेश नारायण, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार, SHO मुकेश अंतिल, इंस्पेक्टर विश्वेंद्र ढाका सहित काफी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस कर रही छानबीन
बता दें कि वहां के आसपास के जगहों को पुलिस ने घेर लिया और छानबीन शुरू की गई। मेन रोड, गलियों में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। उसी फुटेज के आधार पर पुलिस मौके से भागे बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है।
You may also like
गाड़ियों की 'पों-पों' कर रही लोगों का दिमाग खराब, सड़क पर झगड़ों के साथ एंजाइटी की बन रही वजह
फिरोजाबाद में पति की मौत के बाद देवर से की शादी, मिला ऐसा जख्म... पीड़िता का पुलिस से गुहार
कैंसर को रोकने के लिए करे इस चीज़ का सेवन जानिए यहां
दिल्ली में मंदिर मार्ग से गोल मार्केट तक का रास्ता बंद, ट्रैफिक डायवर्जन से स्टूडेंट्स-पेरेंट्स हो रहे परेशान, कारण जानिए
फॉर्मूला मिल्क देते वक्त कहीं आप तो नहीं कर रहे ये 1 बड़ी गलती? बच्चे को जीरो मिलेगा न्यूट्रीशन, मेहनत की कमाई भी जाएगी बर्बाद