नई दिल्ली: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर तीखी बहस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की गैरमौजूदगी की बीजेपी ने आलोचना की है और उन पर मुस्लिम समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगाया, जिसकी वे अक्सर वकालत करने का दावा करते हैं। अमिल मालवीय ने कांग्रेस पर साधा निशानाभाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस महत्वपूर्ण विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान दोनों प्रमुख कांग्रेस सांसदों की अनुपस्थिति के लिए निशाना साधा।अमित मालवीय ने कहा, "मुस्लिम समुदाय को यह समझना चाहिए कि कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए वे (मुसलमान) सुविधा से ज्यादा कुछ नहीं हैं। कांग्रेस के व्हिप के बावजूद प्रियंका वाड्रा उस दिन संसद में नहीं थीं, जब वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश हुआ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और मुसलमानों के स्वघोषित मसीहा राहुल गांधी के पास समय था, फिर भी उन्होंने विधेयक पर बोलना जरूरी नहीं समझा। इसे भावी पीढ़ियों के लिए दर्ज कर लिया जाए- जब जरूरत थी, गांधी परिवार और कांग्रेस ने मुसलमानों को छोड़ दिया, जिनके प्रतिनिधित्व का वे दावा करते हैं।" प्रियंका गांधी के संसद में मौजूद ना रहने पर उठाया सवालबता दें कि कांग्रेस महासचिव और वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा भी कांग्रेस के व्हिप के बावजूद सदन में मौजूद नहीं थीं। वक्फ विधेयक पर बहस के दौरान गांधी भाई-बहनों की अनुपस्थिति ने लोगों को चौंका दिया।इस घटना ने राजनीतिक बहस को और हवा दे दी है। आलोचकों ने कांग्रेस नेतृत्व पर उन मुद्दों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने में विफल रहने का आरोप लगाया है, जिनका वे समर्थन करने का दावा करते हैं। भाजपा ने इस स्थिति का फायदा उठाते हुए गांधी परिवार की मुस्लिम हितों के कथित प्रतिनिधित्व में ईमानदारी पर सवाल उठाया है।
You may also like
क्या वनीला फ्लेवर ऊदबिलाव के मल से आता है? सच्चाई जान उल्टी मत करने लगना ⁃⁃
देश के स्टार्टअप की चीन, अमेरिका से तुलना करना स्मार्ट रणनीति: अमन गुप्ता
आर्चर ने आरआर के सीजन की मिश्रित शुरुआत के बारे में कहा : 'बुरे दिनों को सहजता से लें'
सब मिलकर सुनिश्चित करें कोई भी बहन-बेटी अन्याय की शिकार न हो : सीएम योगी
अयोध्या में श्री राम का सूर्य तिलक देख भावविभोर हुए श्रद्धालु