वॉशिंगटन: अमेरिकी एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने 'दस मोस्ट वांटेड भगोड़ों' में शामिल महिला को गिरफ्तार किया है। महिला की गिरफ्तारी भारत में हुई है। गिरफ्तारी के बाद मुकदमा चलाने के लिए महिला को अमेरिका ले जाया गया है। इस महिला का नाम सिंडी रोड्रिग्ज सिंह है। एफबीआई ने इसे भारत में अपने 6 साल के बेटे की कथित हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
फॉक्स न्यूज के मुताबिक, रोड्रिग्ज सिंह के खिलाफ दो वारंट है। उस पर मुकदमे से बचने के लिए गैरकानूनी तरीके से भागने का संघीय वारंट और 10 साल से कम उम्र के व्यक्ति की हत्या के लिए टेक्सास राज्य का एक और वारंट जारी है। रोड्रिग्ज पर आरोप है कि वह अपने बच्चे नोएल रोड्रिग्ज अल्वारेज की हत्या करने के बाद अमेरिका से भाग गई थी।
फॉक्स न्यूज के मुताबिक, रोड्रिग्ज सिंह के खिलाफ दो वारंट है। उस पर मुकदमे से बचने के लिए गैरकानूनी तरीके से भागने का संघीय वारंट और 10 साल से कम उम्र के व्यक्ति की हत्या के लिए टेक्सास राज्य का एक और वारंट जारी है। रोड्रिग्ज पर आरोप है कि वह अपने बच्चे नोएल रोड्रिग्ज अल्वारेज की हत्या करने के बाद अमेरिका से भाग गई थी।
You may also like
Shashi Tharoor: PM, सीएम को हटाने वाले बिल पर कांग्रेस नेता शशि थरूर को देनी पड़ी सफाई, जाने क्या कह दिया था ऐसा
मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस भी झरने केˈˈ नीचे उतार चुकी हैं कपडे एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन
झोटवाड़ा विधानसभा में वोटर लिस्ट विवाद: '999999 मकान नंबर' पर केरल कांग्रेस के सवाल, निर्वाचन विभाग ने दिया
परिवार संग देवर ने भाभी व भतीजे काे धारदार हथियार से उतारा माैत के घाट
सिरसा के रत्ताखेड़ा में बुजुर्ग की तेजधार हथियार से हत्या, पुलिस ने शुरू की छानबीन