खुद को हर चीज में नंबर-1 और पहली एक्ट्रेस कहने वाली उर्वशी रौतेला विंबलडन महिला सिंगल के फाइनल मैच को देखने के लिए लंदन पहुंची थीं। वहां, से उन्होंने अपनी तमाम तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए। इन तस्वीरों में वह बेहद सुंदर लग रही थीं लेकिन उनके बैग पर लटके लबूबू डॉल ने सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। अब इस पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं।
इन दिनों लबूबू डॉल का ट्रेंड चल रहा है। हर छोटा-बड़ा सेलिब्रिटी इसे खरीदकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहा है। अब उर्वशी रौतेला ने भी इसे फ्लॉन्ट किया है। जब वह विंबलडन मैच देखने पहुंची तो उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि चार-चार वो डॉल अपने बैग पर टांग ली। और उसको ही हर वक्त उसे ही कैमरे पर दिखाती नजर आईं। इस पर लोग मजाक उड़ा रहे हैं कि वह पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 4 लबूबू डॉल को खरीदा और अपने बैग पर लगाया है।
उर्वशी रौलेता और उनके लबूबू डॉल पर रिएक्शन
उर्वशी रौतेला के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, '4 लबूबू कैरी करने वाली पहली भारतीय महिला।' एक ने लिखा, '5 लबूबू एक फ्रेम में।' एक ने लिखा, 'उर्वशी दीदी लगता है कि लबूबू बेच रही हैं।' एक ने लिखा, 'पहली महिला, जिसने लबूबू के साथ विंबलडन अटेंड किया।' एक ने लिखा, 'ये बहुत ही बकवास लग रहा है और बैग भी घटिया दिख रहा है। अति हर चीज की बुरी होती है।' एक ने लिखा, 'लबूबू बेचे वाली बाई लग रही है।'
उर्वशी रौतेला अपने स्टेटमेंट्स के कारण ट्रोल हुईं
उर्वशी रौतेला इस साल अपने स्टेटमेंट्स के कारण काफी आलोचना का शिकार हुई हैं। उन्होंने जनवरी, 2025 में रिलीज हुई 'डाकू महाराज' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कहा था कि वह पहली एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्म ने 105 करोड़ की कमाई 2-3 दिन में कर ली। साथ ही सैफ अली खान पर हुए हमले पर भी दुख जताने के बजाय एक्ट्रेस ने अपनी रोलेक्स और रिंग वॉच को फ्लॉन्ट किया था। बताया था कि उनके मम्मी-पापा ने गिफ्ट किया था।
इन दिनों लबूबू डॉल का ट्रेंड चल रहा है। हर छोटा-बड़ा सेलिब्रिटी इसे खरीदकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहा है। अब उर्वशी रौतेला ने भी इसे फ्लॉन्ट किया है। जब वह विंबलडन मैच देखने पहुंची तो उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि चार-चार वो डॉल अपने बैग पर टांग ली। और उसको ही हर वक्त उसे ही कैमरे पर दिखाती नजर आईं। इस पर लोग मजाक उड़ा रहे हैं कि वह पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 4 लबूबू डॉल को खरीदा और अपने बैग पर लगाया है।
उर्वशी रौलेता और उनके लबूबू डॉल पर रिएक्शन
उर्वशी रौतेला के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, '4 लबूबू कैरी करने वाली पहली भारतीय महिला।' एक ने लिखा, '5 लबूबू एक फ्रेम में।' एक ने लिखा, 'उर्वशी दीदी लगता है कि लबूबू बेच रही हैं।' एक ने लिखा, 'पहली महिला, जिसने लबूबू के साथ विंबलडन अटेंड किया।' एक ने लिखा, 'ये बहुत ही बकवास लग रहा है और बैग भी घटिया दिख रहा है। अति हर चीज की बुरी होती है।' एक ने लिखा, 'लबूबू बेचे वाली बाई लग रही है।'
उर्वशी रौतेला अपने स्टेटमेंट्स के कारण ट्रोल हुईं
उर्वशी रौतेला इस साल अपने स्टेटमेंट्स के कारण काफी आलोचना का शिकार हुई हैं। उन्होंने जनवरी, 2025 में रिलीज हुई 'डाकू महाराज' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कहा था कि वह पहली एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्म ने 105 करोड़ की कमाई 2-3 दिन में कर ली। साथ ही सैफ अली खान पर हुए हमले पर भी दुख जताने के बजाय एक्ट्रेस ने अपनी रोलेक्स और रिंग वॉच को फ्लॉन्ट किया था। बताया था कि उनके मम्मी-पापा ने गिफ्ट किया था।
You may also like
Ashok Gehlot ने भजनलाल सरकार से कर डाली है इस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
(अपडेट) पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, कोबरा का एक जवान बलिदान, एक नक्सली और एक ग्रामीण की मौत
इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी, बेटे कर्ण चौटाला को मिला मैसेज
चंपावत में हरेला पर्व की धूम, 35 हजार पौधे रोपित – 9 लाख पौधों का लक्ष्य
पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट ने युवाओं को प्रकृति से जुड़ने का दिया संदेश