Next Story
Newszop

पराग का विवादित आउट से गिल के बोल्ड तक... तस्वीरों में देखें GT-RR के मैच के जादुई पल

Send Push
अहमदाबाद: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस गजब की फॉर्म में है। पंजाब किंग्स से पहला मैच हारने के बाद टीम ने अपना कोई मैच नहीं हारा। सीजन के अपने पांचवें मैच में टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की। गुजरात ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 217 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान 159 रन पर ही ऑल आउट हो गई। वहीं आइये, मैच में हुए कुछ खास पलों के बारे में आपको तस्वीरों के जरिए बताते हैं।
रियान पराग का विवादित आउट image

रियान पराग गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में विवादित तरीके से आउट हुए। दरअसल, कुलवंत खेजरोलिया की गेंद उनके बल्ले के पास से गई थी, जिसके बाद खिलाड़ियों के अपील करने पर उनको आउट दे दिया गया। इसके बाद रियान ने डीआरएस लिया। उसमें गेंद जब बल्ले के पास निकली तो वहां स्पाइक नजर आया। ऐसे में अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। लेकिन रियान का अंपायर से कहना था कि उनका बैट जमीन पर लगा था। गेंद का बल्ले से कोई कनेक्शन नहीं हुआ।


साई सुदर्शन की 82 रन की पारी image

एक बार फिर साई सुदर्शन का बल्ला इस आईपीएल में जमकर बोला। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। इस सीजन की साई की यह तीसरी फिफ्टी थी। वह पांच मैच में आईपीएल 2025 में 273 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।


शुभमन गिल हुए बोल्ड image

शुभमन गिल को जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में गजब बोल्ड मारा। आर्चर ने 147 KPH की रफ्तार से गिल को गेंद डाली थी। शुभमन लाइन और स्पीड दोनों से बीट हो गए और गेंद सीधा जाकर उनके ऑफ स्टंप पर लगी। वह तीन गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए।


रियान पराग का नो लुक हेलीकॉप्टर सिक्स image

रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज को मिड विकेट के ऊपर से नो लुक हेलीकॉप्टर सिक्स मारा था।


राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर में ठोके 16 रन image

गुजरात टाइटंस की पारी का आखिरी ओवर संदीप शर्मा डाल रहे थे। इस ओवर में राहुल तेवतिया ने एक छक्का और दो चौके लगाते हुए 16 रन बटोरे। संदीप ने दो वाइड गेंद भी फेंकी थी। इस तरह गुजरात का स्कोर 20 ओवर के बाद 6 विकेट पर 217 रन पहुंच गया था।

Loving Newspoint? Download the app now