वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ी राजनीतिक जीत हासिल की है। अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में ट्रंप का बहुचर्चित टैक्स और व्यय विधेयक बिग ब्यूटीफुल बिल बहुत कम अंतर से पारित हो गया और अब हस्ताक्षर के लिए तैयार है। निचले सदन प्रतिनिधि सभा में यह विधेयक 214 के मुकाबले 218 मतों से पारित किया गया। इस विधेयक का विरोध करने के लिए रिपब्लिकन के दो सदस्य डेमोक्रेट पार्टी के साथ हो गए जो इसका पहले से विरोध कर रह थे। ट्रंप ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन ने अभी-अभी वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट पारित किया है। हमारी पार्टी पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है। अब ट्रंप ने 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिल पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। अमेरिकी सीनेट ने पहले ही विधेयक को पारित कर दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम कल वॉइट हाउस में शाम 4 बजे (अमेरिकी समयानुसार) हस्ताक्षर समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं। कांग्रेस के सभी सदस्य और सीनेटर आमंत्रित हैं। हम सब मिलकर अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता और हमारे नए स्वर्ण युग की शुरुआत का जश्न मनाएंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका के लोग पहले से कहीं अधिक समृद्ध, सुरक्षित और गौरवान्वित होंगे।'
बिल में क्या है?
869 पन्नों के इस बिल में डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में पहली बार लाए गए टैक्स कटौती को शामिल किया गया है। आयकर में छूट जारी रहेगी। टिप्स और ओवरटाइम वेतन में कटौती की जाएगी। हालांकि, यह केवल 2028 तक ही होगी। इस योजना के तहत कंपनियां सीधे शोध लागत का दावा कर सकती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इस बिल में कर्ज की सीमा 50 लाख डॉलर तक बढ़ा दी गई है, जिससे अधिक उधार लेने की गुंजाइश मिलती है।
Video
गोल्डन डोम और स्पेस मिशन
बिल में ट्रंप की गोल्डन डोम मिसाइल शील्ड के लिए 25 अरब डॉलर रखे गए हैं। अंतरिक्ष योजनाओं में मंगल मिशन के िलए 10 अरब डॉलर और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को रिटायर करने के लिए 32.5 करोड़ डॉलर मिले हैं। डेमोक्रेट्स ने बिल को सबसे गरीब अमेरिकियों पर हमला बताया। मेडिकेड को नए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है। 65 वर्ष से कम आयु के सक्षम वयस्कों को जिनके पास छोटे बच्चे नहीं हैं, उन्हें अर्हता प्राप्त करने के लिए हर महीने 80 घंटे काम करना होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम कल वॉइट हाउस में शाम 4 बजे (अमेरिकी समयानुसार) हस्ताक्षर समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं। कांग्रेस के सभी सदस्य और सीनेटर आमंत्रित हैं। हम सब मिलकर अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता और हमारे नए स्वर्ण युग की शुरुआत का जश्न मनाएंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका के लोग पहले से कहीं अधिक समृद्ध, सुरक्षित और गौरवान्वित होंगे।'
बिल में क्या है?
869 पन्नों के इस बिल में डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में पहली बार लाए गए टैक्स कटौती को शामिल किया गया है। आयकर में छूट जारी रहेगी। टिप्स और ओवरटाइम वेतन में कटौती की जाएगी। हालांकि, यह केवल 2028 तक ही होगी। इस योजना के तहत कंपनियां सीधे शोध लागत का दावा कर सकती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इस बिल में कर्ज की सीमा 50 लाख डॉलर तक बढ़ा दी गई है, जिससे अधिक उधार लेने की गुंजाइश मिलती है।
Video
गोल्डन डोम और स्पेस मिशन
बिल में ट्रंप की गोल्डन डोम मिसाइल शील्ड के लिए 25 अरब डॉलर रखे गए हैं। अंतरिक्ष योजनाओं में मंगल मिशन के िलए 10 अरब डॉलर और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को रिटायर करने के लिए 32.5 करोड़ डॉलर मिले हैं। डेमोक्रेट्स ने बिल को सबसे गरीब अमेरिकियों पर हमला बताया। मेडिकेड को नए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है। 65 वर्ष से कम आयु के सक्षम वयस्कों को जिनके पास छोटे बच्चे नहीं हैं, उन्हें अर्हता प्राप्त करने के लिए हर महीने 80 घंटे काम करना होगा।
You may also like
'मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहता था', 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद बोले शुभमन गिल
Fight On Frontier Airlines Flight : हवा में थी फ्लाइट तभी दो यात्रियों के बीच किसी बात पर हो गई मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो
जमुई के जंगल में मंगल कर रहा था प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने आकर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और बनाने लगे वीडियो, फिर..
शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना में गबन, डीन के खिलाफ लोकायुक्त ने मामला दर्ज किया
वोटर लिस्ट संशोधन पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, केजरीवाल को लेकर कहा- रस्सी जल गई, ऐंठन नहीं गई