नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर पश्चिमी मीडिया की खबरों की आलोचना की।इस हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। मंत्री ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने से पहले टिप्पणी करना सही नहीं है।
रविवार को नायडू उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंचे थे। यहां उन्होंने इंडिगो की विमान सेवाओं को हिंडन एयरपोर्ट से 9 शहरों के लिए हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए, अहमदाबाद प्लेन हादसे की जांच रिपोर्ट के मामले में पश्चिमी मीडिया पर निशाना साधा, और कहा कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने सभी से अपील की है कि वे अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करें।
उन्होंने कहा कि 'उन्हें AAIB पर भरोसा है, उन्होंने भारत में ही ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने में शानदार काम किया है।' नायडू ने कहा कि 'अंतिम रिपोर्ट आने तक कोई भी टिप्पणी करना सही नहीं है। इस समय किसी भी नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं है।' दरअसल इस हादसे के लिए पश्चिमी मीडिया पायलटों की आलोचना कर रहा है। वे अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के लिए उन्हें दोषी ठहरा रहे हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा है कि जहाज के कैप्टन ने प्लेन के फ्यूल फ्लो को कंट्रोल करने वाले दोनों स्विच को बंद कर दिया था।
AAIB ने विदेशी मीडिया ने दावे किए खारिजहालांकि, AAIB ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। AAIB का कहना है कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी है और लोगों को झूठी कहानियां फैलाने से बचना चाहिए। AAIB के महानिदेशक जीवीजी युगांधर ने कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया हादसे की अपुष्ट रिपोर्टिंग के माध्यम से बार-बार निष्कर्ष निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी हरकतें गैर-जिम्मेदाराना हैं, खासकर जब जांच चल रही है।'
रविवार को नायडू उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंचे थे। यहां उन्होंने इंडिगो की विमान सेवाओं को हिंडन एयरपोर्ट से 9 शहरों के लिए हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए, अहमदाबाद प्लेन हादसे की जांच रिपोर्ट के मामले में पश्चिमी मीडिया पर निशाना साधा, और कहा कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने सभी से अपील की है कि वे अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करें।
उन्होंने कहा कि 'उन्हें AAIB पर भरोसा है, उन्होंने भारत में ही ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने में शानदार काम किया है।' नायडू ने कहा कि 'अंतिम रिपोर्ट आने तक कोई भी टिप्पणी करना सही नहीं है। इस समय किसी भी नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं है।' दरअसल इस हादसे के लिए पश्चिमी मीडिया पायलटों की आलोचना कर रहा है। वे अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के लिए उन्हें दोषी ठहरा रहे हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा है कि जहाज के कैप्टन ने प्लेन के फ्यूल फ्लो को कंट्रोल करने वाले दोनों स्विच को बंद कर दिया था।
#WATCH | Ghaziabad, UP | Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, "AAIB has made an appeal to all, especially Western media houses, which may have a vested interest in the kind of articles they are trying to publish. I believe in AAIB... They have done a wonderful… pic.twitter.com/24Ic9XTkiN
— ANI (@ANI) July 20, 2025
AAIB ने विदेशी मीडिया ने दावे किए खारिजहालांकि, AAIB ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। AAIB का कहना है कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी है और लोगों को झूठी कहानियां फैलाने से बचना चाहिए। AAIB के महानिदेशक जीवीजी युगांधर ने कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया हादसे की अपुष्ट रिपोर्टिंग के माध्यम से बार-बार निष्कर्ष निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी हरकतें गैर-जिम्मेदाराना हैं, खासकर जब जांच चल रही है।'
You may also like
एटीपी टूर : सिनर, जोकोविच, ड्रेपर टोरंटो में कैनेडियन मास्टर्स से हटे
तो इसलिए मोदी के लिए पलक-पांवड़े बिछाए इंतजार कर रहे मुइज्जू, मालदीव के असली मकसद का खुलासा
कौन है सैयद दाऊद अहमद, जो कनाडा से चला रहा है धर्मांतरण का संगठित गिरोह, भारत लाने की तैयारी में सरकार
गरीबी में आटा गीला! पाकिस्तान की हालत वैसे ही पतली थी और खुशदिल की गड़बड़ी ने डटे हुए बल्लेबाज फखर को भी डुबो दिया; VIDEO
कृषि केद्रों पर कृषि विभाग का औचक निरीक्षण, किसी का लाइसेंस रद्द को किसी को मिला नोटिस, सख्त कार्रवाई के निर्देश