हेनरिक क्लासेन
सनराइजर्स हैदराबाद ने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में रिटेन किया था। इस मुकाबल में उन्हें चौथे नंबर पर भेजा गया। टीम को उनसे विस्फोटक बैटिंग की उम्मीद थी। 18 गेंदों का सामना करने के बाद वह 23 रनों की पारी खेल पाए।
हर्षल पटेल

धीमी पिच पर हर्षल पटेल प्रभावी रहते हैं लेकिन जब पिच तेज होती है और बैटिंग के लिए आसान रहती है वह जूझने लगते हैं। इस मैच में भी ऐसा ही हुआ। तीन ओवर में ही गुजरात के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 41 रन ठोक दिए। वह एक भी विकेट नहीं ले पाए।
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने की तरह रहा है। इस मैच में भी उनके खिलाफ सिर्फ 3 ओवर में 48 रन बन गए। तीसरे ही ओवर में शमी को 5 चौके पड़े और मैच पर गुजरात के बल्लेबाजों का दबदबा बन गया। इस सीजन उनकी इकोनॉमी 11 से ज्यादा की रही है।
पैट कमिंस

पैट कमिंस दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तान और गेंदबाजों में गिने जाता है। हालांकि आईपीएल में उनके खिलाफ लगातार रन बन रहे हैं। उनके 4 ओवर में 40 रन बने। इसके अलावा कमिंस ने 64 रन बनाने वाले जोस बटलर का कैच भी छोड़ा। जीवनदान मिलने के समय बटलर 22 रन पर थे।
ईशान किशन
पहले मैच में ही शतक ठोकने वाले ईशान किशन का बल्ला अब चल ही नहीं रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह लय में लौटते दिखे थे। लेकिन बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट पर गुजरात के खिलाफ ईशान ने 17 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 13 रन ही बनाए।
You may also like
चरणजीत चन्नी पर भाजपा का पलटवार, कहा-पाकिस्तान की सेना और आतंकवादियों को ऑक्सीजन सप्लाई कर रही कांग्रेस
IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल की जगह लेगा ये दिग्गज आलराउंडर, गेंदबाजों की तो कर देता हैं...
Health Tips- सुबह केले खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए कैसे करें सेवन
बैसरन वैली की 3D मैपिंग के साथ NIA ने बढ़ाया जांच का दायरा, संदेह में आए दो आतंकी से की पूछताछ
सिरसा में लगी धारा 163, जिला प्रशाासन ने इसलिए लगाई धारा