Next Story
Newszop

हर किसी को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर संदेह, चिदंबरम के बयान का जिक्र करके क्या बोल गए सपा नेता अबु आजमी?

Send Push
मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम द्वारा पहलगाम के हमलावरों के पाकिस्तानी होने पर शंका जताए जाने के बीच सपा नेता अबु आजमी ने विवाद खड़ा करने वाला बयान दिया है। नई दिल्ली में मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा के बीच अबू आजमी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर सभी को शक है। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस के एक नेता (पी. चिदंबरम) ने कहा था कि वो आतंकवादी पाकिस्तान से नहीं आए थे। जब पूरे विपक्ष ने उनसे पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही, तब भी उन्होंने कुछ नहीं किया। आजमी ने ऐसे वक्त पर यह बयान दिया है जब 28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा उर्फ सुलेमान को ढेर किया है।









अबु आजमी ने उठाए सवाल

सपा नेता अबु आजमी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए पहमगाम आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक ऐसी जगह जहां इतने सारे पर्यटक आते हैं। लगभग हर दिन वहां आतंकवादी गतिविधियां होती हैं। इतना कुछ होने के बाद भी वहां कोई सुरक्षा नहीं थी। उन आतंकवादियों ने लोगों का नाम पूछकर उन्हें मार डाला। लोग शक कर रहे हैं कि मामला क्या है? पहलगाम आतंकी हमले में धर्म पूछकर आतंकवादियों ने गोली मारी थी। इस जघन्य हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी अड्‌डों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद सीजफायर हुआ था। ऐसे में जब संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है तब आजमी ने अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है।
Loving Newspoint? Download the app now