फराह खान के व्लॉग्स की तरह अर्चना पूरन सिंह एंड फैमिली के व्लॉग वीडियोज भी खूब पसंद किए जाते हैं। अर्चना, पति परमीत सेठी और दोनों बेटों के साथ मिलकर खूब व्लॉग बनाती हैं और फैंस को एंटरटेन करती हैं। अब उनके लेटेस्ट व्लॉग की चर्चा हो रही है, जिसका एक क्लिप खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, परमीत ने डायरेक्टर एसएस राजामौली को 'साउथ की मूली' बोल दिया। इस पर अर्चना ने तुरंत ही कैमरे पर राजामौली से माफी मांगी। क्या हुआ, आइए बताते हैं:
हाल ही में अर्चना, परमीत सेठी और छोटे बेटे आयुष्मान सेठी के साथ दिल्ली के चांदनी चौक की मशहूर पराठेवाली गली में गईं। अपने खास अंदाज में, परमीत ने अपने परिवार को हंसाने के लिए एक मजाक करने की कोशिश की। हालांकि, अर्चना ने इसके लिए माफी मांग ली। अर्चना ने व्लॉग में कहा, 'आज आप हमें हर तरह के पराठे ट्राई करते हुए देखेंगे- गोभी, मूली...।
परमीत सेठी बोले- साउथ की भी एक मूली बड़ी फेमस है- राजामौली
मूली का नाम सुनते ही परमीत सेठी ने मजाक करते हुए कहा, 'मूली के पराठे ने मुझे कुछ याद दिला दिया।' अर्चना ने पूछा कि क्या? परमीत ने जवाब दिया, 'नॉर्थ की मूली बड़ी मशहूर है, लेकिन आजकल दूसरी जगहों की मूली भी काफी पॉपुलर हो रही हैं। जैसे गोवा की मूली। साउथ की भी एक मूली बड़ी फेमस है- राजामौली।' यह सुनकर अर्चना पूरन सिंह की हंसी छूट गई।
अर्चना पूरन सिंह ने राजामौली से मांगी माफी- हम मजाक कर रहे थे
हालांकि, अर्चना ने तुरंत ही कैमरे में देखकर एसएस राजामौली से माफी मांगी और कहा, 'मैंने असल में एसएस राजामौली के साथ काम किया है। नमस्ते सर, अगर आप यह देख रहे हैं, तो प्लीज हमें माफ कर दें। हम आपके नाम को लेकर मजाक कर रहे थे।'
अब एसएस राजामौली की 'बाहुबली: द एपिक' रिलीज
एसएस राजामौली साउथ सिनेमा के बड़े फिल्ममेकर हैं, जिन्हें 'बाहुबली' फ्रेंचाइज ने पैन इंडिया के टॉप डायरेक्टर्स में शुमार कर दिया। उनकी RRR का ऑस्कर्स तक में डंका बजा था। अब 'बाहुबली' की रिलीज के 10 साल बाद चार घंटे की 'बाहुबली: द एपिक' रिलीज हुई है। इसे 'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स को जोड़कर और कांट-छांटकर बनाया गया है।
हाल ही में अर्चना, परमीत सेठी और छोटे बेटे आयुष्मान सेठी के साथ दिल्ली के चांदनी चौक की मशहूर पराठेवाली गली में गईं। अपने खास अंदाज में, परमीत ने अपने परिवार को हंसाने के लिए एक मजाक करने की कोशिश की। हालांकि, अर्चना ने इसके लिए माफी मांग ली। अर्चना ने व्लॉग में कहा, 'आज आप हमें हर तरह के पराठे ट्राई करते हुए देखेंगे- गोभी, मूली...।
परमीत सेठी बोले- साउथ की भी एक मूली बड़ी फेमस है- राजामौली
मूली का नाम सुनते ही परमीत सेठी ने मजाक करते हुए कहा, 'मूली के पराठे ने मुझे कुछ याद दिला दिया।' अर्चना ने पूछा कि क्या? परमीत ने जवाब दिया, 'नॉर्थ की मूली बड़ी मशहूर है, लेकिन आजकल दूसरी जगहों की मूली भी काफी पॉपुलर हो रही हैं। जैसे गोवा की मूली। साउथ की भी एक मूली बड़ी फेमस है- राजामौली।' यह सुनकर अर्चना पूरन सिंह की हंसी छूट गई।
अर्चना पूरन सिंह ने राजामौली से मांगी माफी- हम मजाक कर रहे थे
हालांकि, अर्चना ने तुरंत ही कैमरे में देखकर एसएस राजामौली से माफी मांगी और कहा, 'मैंने असल में एसएस राजामौली के साथ काम किया है। नमस्ते सर, अगर आप यह देख रहे हैं, तो प्लीज हमें माफ कर दें। हम आपके नाम को लेकर मजाक कर रहे थे।'
अब एसएस राजामौली की 'बाहुबली: द एपिक' रिलीज
एसएस राजामौली साउथ सिनेमा के बड़े फिल्ममेकर हैं, जिन्हें 'बाहुबली' फ्रेंचाइज ने पैन इंडिया के टॉप डायरेक्टर्स में शुमार कर दिया। उनकी RRR का ऑस्कर्स तक में डंका बजा था। अब 'बाहुबली' की रिलीज के 10 साल बाद चार घंटे की 'बाहुबली: द एपिक' रिलीज हुई है। इसे 'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स को जोड़कर और कांट-छांटकर बनाया गया है।
You may also like

Box Office: 'कांतारा: चैप्टर 1' ने 30 दिनों में बजाया ऐसा बिगुल, अब 'जवान' पर निशाना, 'सनी संस्कारी' हो रही बेदम

श्रेयस अय्यर डिस्चार्ज कब होंगे? बीसीसीआई ने दिया बड़ा मेडिकल अपडेट, देश लौटने की तैयारी शुरू

चीन ने दिखाई 'मॉर्फिंग' हाइपरसोनिक मिसाइल की पहली तस्वीर, Mach 5 की रफ्तार पर बदल लेगा आकार, भविष्य के जंग की झलक

चीन-पाकिस्तान की उड़ गई नींद...भारत ने बना लिया दुनिया का सबसे ऊंचा न्योमा एयरबेस, LAC पर गरजेंगे SU-30 जेट

RPSC 2nd Grade Score Card 2025: आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी, देख सकते हैं ऐसे




