Next Story
Newszop

फेवरिट पत्रकार नहीं दिख रहा… एजबेस्टन के रिकॉर्ड पर दिया था ताना, अब अंग्रेज को शुभमन गिल ने कर दिया शर्मसार

Send Push
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान को एक अंग्रेज पत्रकार ने ताना मारा था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया कि टीम इंडिया कभी भी एजबेस्टन में नहीं जीत पाई है। ऐसे में जब भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रन से हराया तो एक बार फिर से शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, लेकिन इस बार भारतीय कप्तान की बारी थी। शुभमन गिल ने उस पत्रकार के बारे में पूछा जो मैच से पहले उन्हें एजबेस्टन के रिकॉर्ड को बता रहे थे।



दूसरे टेस्ट में जीत के बाद शुभमन गिल जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे मेरे पसंदीदा पत्रकार नहीं दिख रहे। वह कहां हैं? मैं उन्हें देखना चाहता था।' इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैंने टेस्ट मैच से पहले भी कहा था कि मैं इतिहास और आंकड़ों में ज्यादा विश्वास नहीं करता। पिछले लगभग 56 सालों में, हमने नौ मैच खेले हैं। अलग-अलग टीमें यहां आई हैं। मेरा मानना है कि हम इंग्लैंड में आने वाली सबसे अच्छी टीम हैं और हमारे पास उन्हें हराने, यहां से सीरीज जीतने की क्षमता है। अगर हम सही निर्णय लेते रहेंगे और लड़ते रहेंगे तो मुझे लगता है कि यह याद रखने वाली सीरीज में से एक होगी।'





शुभमन के लिए यादगार एजबेस्टन टेस्ट

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के लिए एजबेस्टन टेस्ट मैच यादगार रहा। गिल ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 427 रन बनाए थे। इस तरह टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में दोनों पारियों को मिलाकर 1000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।





हार के बाद इंग्लैंड की टीम में फेरबदल

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के साथ ही इंग्लैंड के सिलेक्टर्स ने टीम में फेरबदल कर दिया। इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपने सबसे खतरनाक गेंदबाज को शामिल किया है। भारत के खिलाफ 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की वापसी हुई है। एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वह टीम में जगह नहीं बना पाए थे क्योंकि वह जिम्बाब्वे टेस्ट में लगी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे थे, जिसके कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर रहना पड़ा था।
Loving Newspoint? Download the app now