Next Story
Newszop

Jhansi News: रात में रास्ता भटक कर रेल पटरी पर पहुंचा बोलेरो चालक, ट्रेन की चपेट में आकर गाड़ी के उड़े परखच्चे

Send Push
लक्ष्मी नारायण शर्मा, झांसी: शादी समारोह से वापस लौट रहा एक बोलेरो चालक बुधवार देर रात रास्ता भटककर रेल पटरी पर जाकर फंस गया। पटरी पर झांसी की ओर से आ रही बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस से बचने के लिए चालक ने बोलेरो से छलांग लगा दी। ट्रेन के लोको पायलट ने इमर्जेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन ट्रेन के नियंत्रित होकर रुकने के पहले ही उसकी टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। ट्रेन के इंजन के बोलेरो से टकराने के बाद तेज धमाका हुआ, जिससे ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए। टक्कर के बाद कुछ दूरी पर जाकर ट्रेन रुक गई। घटना की जानकारी पर तत्काल आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही रेलवे के तकनीकी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेल पटरी पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बोलेरो गाड़ी को किसी तरह तकनीकी टीम की मदद से हटाया गया और इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में रेलयात्री घटना के कारणों को जानने के लिए ट्रेन से नीचे उतर आए। काफी समय तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना में बोलेरो से कूदने के बाद बोलेरो कार का चालक मौके से रफूचक्कर हो गया। इस घटना के कारण ट्रेन लगभग 35 मिनट की देरी से रवाना हुई। मामले में आरपीएफ ने बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्वालियर से बनारस के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस जा रही थी। मगरपुर के पास यह घटना हुई है। रेलवे ने इस घटना का संज्ञान लिया है। आरपीएफ द्वारा बोलेरो चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहां कोई गेट नहीं था, फिर भी वह ट्रैक पर आ गया। घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
Loving Newspoint? Download the app now