लखनऊ: किराए पर बाइक लेकर लूट करने वाले गिरोह का एक बदमाश गोमतीनगर इलाके में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया। आरोपित के पास से तमंचा, चेन के दो टुकड़े, एक खोखा, एक कारतूस, एक मोबाइल, बाइक और रुपये बरामद किए गए।
विश्वासखंड-2 निवासी संदीप कलवार के साथ 2 नवंबर और विशालखंड-2 निवासी राजठाकुर के साथ 31 अक्टूबर को चेन स्नेचिंग हुई थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। गोमतीनगर पुलिस रक्षा वाहिनी के पास शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे।
इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम लखीमपुरखीरी निवासी शिवम गुप्ता है। उसने साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की थीं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं में 13 केस दर्ज है। आरोपित के पास से बरामद बाइक किराए पर ली गई थी। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि स्काई लाइन नाम के ऐप से किराए पर बाइक लेकर लूट करते थे।
विश्वासखंड-2 निवासी संदीप कलवार के साथ 2 नवंबर और विशालखंड-2 निवासी राजठाकुर के साथ 31 अक्टूबर को चेन स्नेचिंग हुई थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। गोमतीनगर पुलिस रक्षा वाहिनी के पास शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे।
इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम लखीमपुरखीरी निवासी शिवम गुप्ता है। उसने साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की थीं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं में 13 केस दर्ज है। आरोपित के पास से बरामद बाइक किराए पर ली गई थी। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि स्काई लाइन नाम के ऐप से किराए पर बाइक लेकर लूट करते थे।
You may also like

फरिश्ता बनीˈ गौमाता। 13 हफ्ते की बच्ची की बचाई जान फिर से धड़कने लगा दिल﹒

आचार्य चाणक्य की दृष्टि: स्त्री और धन का महत्व

महिला कोˈ सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन﹒

ये हैˈ 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश﹒

कोलेस्ट्रॉल केˈ टुकड़े टुकड़े कर देगी ये खास चीज़े, नसों से खुद बाहर आ जायेगा कोलेस्ट्रॉल﹒




