Next Story
Newszop

राहुल के बाद प्रियंका की भी बढ़ सकती है मुश्किल...सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ टिप्पणी पर अवमानना केस की तैयारी

Send Push
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने के बाद अब उनकी बहन और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा ने इस मामले में उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दर्ज कराने की बात कही है। बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रियंका ने अदालत के खिलाफ सार्वजनिक रूप से और मीडिया में कई बयान देकर उसकी अवमानना की है; और इसी वजह से वे लोग उनके इस गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव को लेकर याचिका दायर करने वाले हैं।



'प्रियंका के खिलाफ अवमानना का केस करेंगे'

बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाते हुए कहा है,'उन्होंने मीडिया के सामने कई सारे बयान देकर कोर्ट की अवमानना की है। इसलिए हमलोग उनके खिलाफ एक अवमानना याचिका दायर करने जा रहे हैं, क्योंकि वह बिना यह समझे कि कोर्ट क्या कहना चाहता था (राहुल गांधी से), इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रही हैं।' उन्होंने कहा कि 'याचिका बार और वकीलों की ओर से दायर की जाएगी। इस देश की जनता इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी।'



'वे नहीं तय कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन'

दरअसल, मंगलवार को प्रियंका अपने भाई राहुल के बचाव में उतरी थीं और कहा था कि अदालत यह नहीं कह सकती कि सच्चा भारतीय कौन है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था, 'वे नहीं तय कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है। यह विपक्ष के नेता का कार्य है, सरकार को चुनौती देने के लिए सवाल पूछना उनकी ड्यूटी है। मेरे भाई आर्मी के खिलाफ कभी भी कुछ नहीं कह सकते। वह आर्मी को बहुत ज्यादा सम्मान देते हैं। ....इसे गलत समझा गया है।'



'आप सच्चे भारतीय हैं तो आप ऐसा नहीं कहते'

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय सेना पर राहुल गांधी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी फटकार लगाई थी। राहुल गांधी ने वह कथित टिप्पणी 2022 में अरुणाचल प्रदेश में एक सैन्य संघर्ष को संदर्भ में की थी। सु्प्रीम कोर्ट की जस्टिस दीपांकर दत्ता और एजी मसीह की खंडपीठ ने राहुल की सेना को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्हें सख्ती से टोका था। इस दौरान जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा, 'आपको कैसे पता कि चीन ने भारत की 2,000 वर्ग किलोमीटर जमीन हड़प ली है? इसको लेकर क्या विश्वसनीय सबूत हैं? अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आप ऐसा नहीं कहते। जब सीमा पर संघर्ष चल रहा हो...क्या आप ये सब कह सकते हैं?' असल में राहुल ने यह आपत्तिजनक बयान भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 16 दिसंबर,2022 को दिया था।



Loving Newspoint? Download the app now