रायपुरः छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डेड लाइन दे दी है। इस अभियान की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानने के लिए गृहमंत्री दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। शुक्रवार की रात वे राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। वे यहां अधिकारियों से मीटिंग कर नक्सल विरोधी अभियान का जायजा लेंगे। इसके साथ ही बस्तर में चले रहे अभियान को रिव्यू करेंगे। रायपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर सीएम विष्णु देव साय और डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने स्वागत किया।दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। जहां सुरक्षाबलों की हौसला अफजाई करने के साथ ही वह मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेंगे। साथ ही नक्सल विरोधी अभियान का जायजा भी लेंगे। उनके दो दिवसीय दौरे का पूरा शेड्यूल सामने आया है। ये रहेगा शेड्यूलमिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को रायपुर पहुंच गए हैं। वह करीब 9:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरे। उनके आगमन पर सुरक्षा की खास तैयारियां की गई है। यहां पहुंचने के बाद वह यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद वह 5 फरवरी को सुबह 10:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। करीब 11:30 बजे जगदलपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। वहां कई कार्यक्रम अडेंट कर शाम के समय रायपुर आकर वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पुलिस लाइन के दौरे के बाद मां दंतेश्वरी की पूजादंतेवाड़ा पहुंचने के बाद सबसे पहले पुलिस लाइन का दौरा करेंगे। इसके बाद मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे। मां दंतेश्वरी बस्तर क्षेत्र की कुल देवी मानी जाती है। चैत्र नवरात्रि के चलते अमित शाह यहां करीब आधे घंटे तक पूजा अर्चना करेंगे। पूजा करने के बाद वह दंतेवाड़ा सर्किट हाउस पहुंचेंगे। पंडुम समापन कार्यक्रम में शामिल होंगेसर्किट हाउस में पहुंचने के बाद गृहमंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही दोपहर का भोजन होगा। इसके बाद दोपहर 1:30 से 2:50 तक बस्तर पंडुम कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे। यह महोत्सव बस्तर की आदिवासी संस्कृति और परंपराओं का एक जीवंत प्रदर्शन है। दोपहर में करीब 3 बजे के बाद नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से मुलाकात कर हौंसला अफजाई करेंगे। इसके बाद रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। नक्सल विरोधी अभियान की करेंगे समीक्षाबस्तर दौरे के बाद गृहमंत्री करीब 5 बजे रायपुर लौटेंगे। यहां पुलिस और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेवल रिव्यू मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। जिनमें छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों के प्रोग्रेस, कानून-व्यवस्था की स्थिति जैसे विषय शामिल है। इस बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह 7.45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
You may also like
Anjali Arora Sexy Video: बंद कमरे में अंजलि अरोड़ा ने बनाया सेक्सी वीडियो, इंटरनेट पर लगा दी आग
नोएडा में पत्नी की हत्या: पति ने अवैध संबंध के शक में किया अपराध
कर्नाटक : बेंगलुरु में रामनवमी पर मांस की बिक्री और पशु वध पर रोक
बेरहम बहू! सास को पटकर बेरहमी से पीटा, बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा, पति को भी पिटवाया
गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा; नक्सलियों के गढ़ में मां दंतेश्वरी के दर्शन कर सुरक्षाबलों का बढ़ाएंगे हौसला