चंडीगढ़ : दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है और मतदाता सूची में भारी गड़बड़ियां हैं। राहुल ने उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा में एक ही घर में 501 वोटर दर्ज हैं, जबकि दूसरे घर में 108 वोटर पाए गए हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या ये संभव है? राहुल ने कहा कि यह सुनियोजित फर्जीवाड़ा है, जिसके जरिए लाखों फर्जी वोट डाले गए और चुनाव की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
राहुल गांधी ने क्या बताया
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 19 लाख बल्क वोटर्स हैं। मैंने अपनी टीम से कहा कि फिजिकल रिकॉर्ड लाओ तो उन्होंने कहा कि ये इतना बड़ा आकंड़ा है कि ये नहीं हो सकता है। इस दौरान उन्होंने सीएम के साथ एक शख्स की तस्वीर दिखाई। राहुल ने बताया कि ये बीजेपी नेता उमेश है। इनका पता है हाउस नंबर 150 है। इनके घर में 66 लोग रहते हैं। जब हमने चेक किया तो ये झूठ निकला। होडल में हाउस नंबर-265 में 501 लोग इसमें रहते हैं। चेक किया तो ये भी झूठ निकला है। 500 लोग कैसे एक घर में रह सकते है। कौन सा ऐसा घर है जहां इतने लोग रह सकते हैं। हाउस नंबर 1904 में 108 थे। इतने छोटे घर में 108 लग कैसे रह सकते हैं, सब झूठ है। ईसी का रूल है कि 10 वोटर से ज्यादा अगर एक घर में रहते हैं तो फिजिकली जाकर इन्हें चेक किया जाता है। कोई चेकिंग और ग्राउंड वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। राहुल ने आरोप लगाया कि ईसी जानबूझकर ऐसा नहीं कर रहा है।
GenZ इसे स्पष्ट रूप से समझें
राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, GenZ इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है। मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100% सबूत के साथ कर रहा हूं। हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी। हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि 25 लाख मतदाता (हरियाणा में) फर्जी हैं, या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लिकेट हैं या किसी को वोट देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं...हरियाणा में हर 8 में से 1 मतदाता फर्जी है, जो 12.5% है।
राहुल गांधी ने क्या बताया
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 19 लाख बल्क वोटर्स हैं। मैंने अपनी टीम से कहा कि फिजिकल रिकॉर्ड लाओ तो उन्होंने कहा कि ये इतना बड़ा आकंड़ा है कि ये नहीं हो सकता है। इस दौरान उन्होंने सीएम के साथ एक शख्स की तस्वीर दिखाई। राहुल ने बताया कि ये बीजेपी नेता उमेश है। इनका पता है हाउस नंबर 150 है। इनके घर में 66 लोग रहते हैं। जब हमने चेक किया तो ये झूठ निकला। होडल में हाउस नंबर-265 में 501 लोग इसमें रहते हैं। चेक किया तो ये भी झूठ निकला है। 500 लोग कैसे एक घर में रह सकते है। कौन सा ऐसा घर है जहां इतने लोग रह सकते हैं। हाउस नंबर 1904 में 108 थे। इतने छोटे घर में 108 लग कैसे रह सकते हैं, सब झूठ है। ईसी का रूल है कि 10 वोटर से ज्यादा अगर एक घर में रहते हैं तो फिजिकली जाकर इन्हें चेक किया जाता है। कोई चेकिंग और ग्राउंड वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। राहुल ने आरोप लगाया कि ईसी जानबूझकर ऐसा नहीं कर रहा है।
LIVE: Special press briefing by LoP Shri @RahulGandhi | Vote Chori - The H Files | AICC HQ, New Delhi. https://t.co/at2SahEnBt
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
GenZ इसे स्पष्ट रूप से समझें
राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, GenZ इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है। मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100% सबूत के साथ कर रहा हूं। हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी। हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि 25 लाख मतदाता (हरियाणा में) फर्जी हैं, या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लिकेट हैं या किसी को वोट देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं...हरियाणा में हर 8 में से 1 मतदाता फर्जी है, जो 12.5% है।
You may also like

कौन हैं शरद अग्रवाल, जिन्हें Tesla India को भारत में निखारने की मिली है जिम्मेदारी

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची भारत की चैंपियन टीम, वर्ल्ड कप जीतने के बाद की मुलाकात... व्हीलचेयर पर पहुंची प्रतिका रावल

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर चल रही बातचीत से व्यापार, निवेश और इनोवेशन के संबंधों को बढ़ाने का रास्ता खुलेगा : पीयूष गोयल

AUS vs IND 4th T20: क्या पूरी तरह फिट हो गए हैं Nitish Kumar Reddy? टीम इंडिया के कोच ने खुद दिया जवाब

गुजरात आने वाले टूरिस्ट अब आसानी से छलका पाएंगे जाम, मोबाइल एप से कुछ मिनटों में मिलेगा शराब परमिट




