Next Story
Newszop

जैस्मीन भसीन के खिलाफ नफरत फैलाने वालों पर बोले एल्विश यादव, एक्ट्रेस ने राव साहब से कहा था- लाफ्टर शेफ छोड़ दो

Send Push
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को एल्विश यादव के फैंस खरीखोटी सुना रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के शूट के दौरान यूट्यूबर को कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद वह राव साहब के चाहनेवालों के निशाने पर आ गईं। हालांकि अब एल्विश ने एक पोस्ट किया है और फैंस से अपील की है कि वह जैस्मिन को ट्रोल न करें। उनके लिए भला-बुरा न कहें। बता दें कि एक्ट्रेस को शो में अंकिता लोखंडे की जगह पर देखा जाएगा, क्योंकि किन्हीं कारणों से वह दो एपिसोड्स का हिस्सा नहीं होंगी। दरअसल, एल्विश यादव ने यूट्यूब पर 'लाफ्टर शेफ्स 2' का व्लॉग शेयर किया। इसमें एक जगह एल्विश के लिए जैस्मिन भसीन कहती हैं, 'ये सुबह 4-5 बजे की फ्लाइट लेकर आता होगा, फिर रात भर सोता नहीं होगा?' तो राव साहब बोले कि उन्हें नींद नहीं आती, इसलिए वह शो पर धूप का चश्मा पहनते हैं। जैस्मिन भसीन ने एल्विश यादव से शो छोड़ने के लिए कहाइस दौरान शेफ हरपाल सिंह भी मौजूद थे और वह एल्विश यादव के साथ तरबूज खा रहे थे। जैस्मिन ने यूट्यूबर से आगे कहा, 'आप शो छोड़ दो, कोई जो लायक है उनके लिए जगह बनाओ, आप इतना परेशान हो रहे हो, मतलब।' तो शेफ हरपाल ने बताया कि वह और एल्विश एक साथ मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेते हैं। एल्विश यादव ने जैस्मिन भसीन के लिए कहाअब जब इसी बात पर जैस्मिन की आलोचना होने लगी तो एल्विश बचाव में उतरे। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हेलो दोस्तों। शांतं हो जाओ। जैस्मिन के स्टेटमेंट को लेकर आपको गलतफहमी हो गई है। क्योंकि वह पूरा वीडियो नहीं है। हम वाकई अच्छे दोस्त हैं और मैं उनके प्रति कोई नफरत नहीं चाहता। प्यार और पॉजिटिीविटी को फैलाने पर ध्यान दें।'
Loving Newspoint? Download the app now