हैदराबाद: पिछले साल आईपीएल का फाइनल खेलने वाले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की हालत इस बार पतली है। हैदराबाद ने इस सीजन कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें से 4 लगातार ये टीम हार चुकी है। इस सीजन हैदराबाद की हाई पावर वाली बल्लेबाजी एकदम फेल रही है। वहीं इसके अलावा फेल रहे हैं उनके एक बल्लेबाज जिनके ऊपर टीम को सबसे ज्यादा भरोसा था। यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक के बैट से नहीं आ रहे रन सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वे जल्दी आउट हो गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाज पावरप्ले में ही खो दिए। अभिषेक ने 16 गेंदों में 18 रन बनाए। गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें पांचवें ओवर में आउट कर दिया। अभिषेक ने एक लेंथ डिलीवरी पर ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लग गई। खास नहीं रहा है सीजनअभिषेक शर्मा इस सीजन में अब तक बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। 24 साल के इस खिलाड़ी ने पांच पारियों में सिर्फ 51 रन बनाए हैं, उनका औसत 10.20 है। पिछले साल उन्होंने 16 मैचों में 32.26 की औसत और 204.21 के शानदार स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। सनराइजर्स की टीम चाहेगी कि अभिषेक जल्द ही फॉर्म में लौटें ताकि वे पॉइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ सकें। वे फिलहाल सबसे नीचे हैं, उन्होंने अपने पहले चार मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है। सिराज के आगे टेके घुटनेमोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस को शानदार शुरुआत मिली। तेज गेंदबाज ने मैच के पहले ही ओवर में खतरनाक ट्रेविस हेड (5 गेंदों में 8 रन) का महत्वपूर्ण विकेट लिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को साई सुदर्शन ने मिड-विकेट पर कैच किया। फिर सिराज ने अभिषेक शर्मा को वापस भेजकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। सनराइजर्स के लिए स्थिति और खराब तब हो गई जब ईशान किशन (14 गेंदों में 17 रन) भी आठवें ओवर में आउट हो गए।
You may also like
iPhone 15 Pro 1TB Gets Massive ₹50,000 Price Drop on Amazon – Limited-Time Deal Explained
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से मिलेगी राहत, बिजली बिलों में भी होगा बड़ा फायदा ⁃⁃
विराट ने खोया आपा, SKY का छूटा कैच तो आग बबूला होकर जमीन पर पटक दिया कैप; देखें VIDEO
Result 2025- PSEB 5वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम, ऐसे करें चेक