मुंबई: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के अब तक सफर में गोपीनाथ मुंडे को सबसे बड़ा नेता ओबीसी नेता माना जाता है। वर्तमान में उनकी बेटी पंकजा मुंडे जहां मंत्री हैं तो उनके भतीजे धनंजय मुंडे एनसीपी से विधायक हैं। दोनों को गोपीनाथ मुंडे की विरासत आगे बढ़ाने के तौर देखा जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले प्रवीण महाजन की पत्नी सारंगी महाजन ने बड़ा बम फोड़ा है। प्रमोद महाजन के भाई की पत्नी सांरगी महाजन ने कहा है कि दोनों भाई-बहन (पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे ) सिर्फ जमीन हथियाने में जुटे हैं। सारंगी महाजन के आरोपों से महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मच गई है। गौरतलब हो कि बीड सरपंच संतोष देशमुख मर्डर केस में धनंजय मुंडे का मंत्री पद चला गया था।
पंकजा की मामी हैं सारंगी
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे की मामी यानी प्रवीण महाजन की पत्नी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पंकजा और धनंजय गोपीनाथ मुंडे के राजनीतिक उत्तराधिकारी नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों भाई-बहन सिर्फ जमीन हथियाने में लगे हैं। सारंगी महाजन का यह बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है जब बीड जिले के दिवंगत जननायक गोपीनाथ मुंडे का असली सियासी उत्तराधिकारी कौन है? इस पर महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में बहस छिड़ी है। वर्तमान में पंकजा मुंडे डेयरी विकास मंत्री का दायित्व संभाल रही हैं। गौरतलब हो कि प्रवीण महाजन ने अपने भाई प्रमोद महाजन की गोली मारकर हत्या की थी।
उत्तराधिकारी पर छिड़ी है बहस
गोपीनाथ मुंडे की बेटी और कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे और उनके भतीजे धनंजय मुंडे एनसीपी (अजीत पवार) से विधायक हैं। दोनों ही खुद को उत्तराधिकारी के तौर पर पेश नहीं कर रहे हैं लेकिन दूसरे लोग इस मुद्दे को गरमा रहे हैं। सारंगी के बयान ने अब आग में घी डालने का काम किया है। इससे पहले धनंजय का सबसे ज्यादा विरोध करनेवाली उनकी पूर्व पत्नी करुणा शर्मा ने भी भुजबल की बात का समर्थन किया था, लेकिन प्रकाश महाजन ने गोपीनाथ की बेटी और महायुति सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे को असली उत्तराधिकारी करार दिया था, जबकि भुजबल ने धनंजय मुंडे को असली उत्तराधिकारी बताया था। भुजबल ने 17 अक्टूबर को बीड में ओबीसी Yalgar मीट का आयोजन किया था।
पंकजा की मामी हैं सारंगी
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे की मामी यानी प्रवीण महाजन की पत्नी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पंकजा और धनंजय गोपीनाथ मुंडे के राजनीतिक उत्तराधिकारी नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों भाई-बहन सिर्फ जमीन हथियाने में लगे हैं। सारंगी महाजन का यह बयान ऐसे वक्त पर सामने आया है जब बीड जिले के दिवंगत जननायक गोपीनाथ मुंडे का असली सियासी उत्तराधिकारी कौन है? इस पर महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में बहस छिड़ी है। वर्तमान में पंकजा मुंडे डेयरी विकास मंत्री का दायित्व संभाल रही हैं। गौरतलब हो कि प्रवीण महाजन ने अपने भाई प्रमोद महाजन की गोली मारकर हत्या की थी।
उत्तराधिकारी पर छिड़ी है बहस
गोपीनाथ मुंडे की बेटी और कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे और उनके भतीजे धनंजय मुंडे एनसीपी (अजीत पवार) से विधायक हैं। दोनों ही खुद को उत्तराधिकारी के तौर पर पेश नहीं कर रहे हैं लेकिन दूसरे लोग इस मुद्दे को गरमा रहे हैं। सारंगी के बयान ने अब आग में घी डालने का काम किया है। इससे पहले धनंजय का सबसे ज्यादा विरोध करनेवाली उनकी पूर्व पत्नी करुणा शर्मा ने भी भुजबल की बात का समर्थन किया था, लेकिन प्रकाश महाजन ने गोपीनाथ की बेटी और महायुति सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे को असली उत्तराधिकारी करार दिया था, जबकि भुजबल ने धनंजय मुंडे को असली उत्तराधिकारी बताया था। भुजबल ने 17 अक्टूबर को बीड में ओबीसी Yalgar मीट का आयोजन किया था।
You may also like

छाती में जमा हुआ कफ 2 मिनट में बाहर! सिर्फ़ 2–3 रुपये के इस घरेलू उपाय को ज़रूर आज़माएँ।

सात ऐसे पीले फ्रूट्स जो आपके कोलेस्ट्रॉल को घटाकर दिल की बंद नसों को खोल सकते हैं, कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए जरूर खाएं ये फल

सिर्फ दिनों के लिए चीनी छोड़ कर तो देखो फिर देखो क्या होता है चमत्कार, रिजल्ट देख कर आप भी कहेंगे वाह

ऑपरेशन से पहले १ बार करें ये उपाय, चर्वी की गांठें, स्तन की गांठें चुटकी में पिघल जाएगी। सिर्फ़ 11 दिनों में दिखेगा रिजल्ट

मुख्यमंत्री ने सभी फिटनेस प्रेमियों को 2 नवंबर को होने वाले कश्मीर मैराथन-2025 में भाग लेने का दिया खुला निमंत्रण




