अगली ख़बर
Newszop

उदयपुर में ASI बनने के लिए दौड़ लगा रहा हेड कांस्टेबल गश खाकर गिरा, मौके पर ही मौत

Send Push
उदयपुर: राजस्थान के उदुयपर में रविवार सुबह आयोजित एएसआई प्रमोशन के लिए चल रही फिजिकल दौड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, झाड़ोल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जब्बर सिंह दौड़ते समय अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। फतहसागर झील के किनारे रानी रोड पर आयोजित इस फिजिकल टेस्ट के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत उन्हें एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद जब्बर सिंह को मृत घोषित कर दिया।

उदयपुर पुलिस में तैनात थे 42 साल के जब्बर सिंह

फिलहाल पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के उदयपुर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विभागीय स्तर पर घटना की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बता दें कि यह हादसा उदयपुर में पुलिस एएसआई भर्ती की फिजिकल परीक्षा के दौरान हुआ। झाड़ोल थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल जब्बर सिंह (42) की दौड़ के बीच अचानक तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद साथी जवानों ने तुरंत प्राथमिक उपचार की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

2011 में हुए थे पुलिस सेवा में भर्ती

जब्बर सिंह वर्ष 2011 में राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुए थे और वर्तमान में झाड़ोल थाने में सेवाएं दे रहे थे। वे अपने अनुशासन और कार्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे।

उदयपुर पुलिस विभाग में शोक की लहर
इस घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है। विभागीय अधिकारियों ने दिवंगत जवान के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा कि विभाग इस कठिन समय में परिजनों के साथ खड़ा रहेगा।

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें