रियाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर बयान दिया है और इसका क्रेडिट अमेरिका को दिया। तीन देशों के दौरे के तहत सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका ही था जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने में मदद की थी। हालांकि, नई दिल्ली ने अमेरिका के इस दावे का खंडन किया है। रियाद में ट्रंप ने कहा, 'कुछ दिन पहले मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए सफलतापूर्व ऐतिहासिक युद्धविराम समझौता कराया।' भारत-पाकिस्तान दोनों के नेताओं की तारीफट्रंप ने बताया कि 'मैंने कहा, दोस्त, आओ डील करते हैं। कुछ बिजनेस करते हैं। एक-दूसरे पर न्यूक्लियर मिसाइल नहीं चलाते हैं।...' अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और पाकिस्तान, दोनों के नेताओं की तारीफ की है और उन्हें 'शक्तिशाली, मजबूत, स्मार्ट' बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीजफायर जारी रहेगा। ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि अमेरिकी कूटनीति दोनों देशों के बीच बर्फ को पिघला सकती है। रुबियो की जमकर तारीफइस दौरान ट्रंप ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की मध्यस्थता में भूमिका के लिए तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मार्को, खड़े हो जाओ। आपने क्या शानदार काम किया है। मार्को, शायद हम उन्हें थोड़ा और करीब ले जा सकें, जहां वे बाहर जा सकें और अच्छा डिनर कर सकें।' इस दौरान ट्रंप ने दावा किया कि इस संघर्ष के चलते लाखों लोग मर सकते थे, जो छोटे से शुरू हुआ था और दिन प्रतिदिन बड़ा होता जा रहा था। भारत ने किया है दावों का खंडनहालांकि, भारतीय अधिकारियों ने ट्रंप के दावों का दृढ़ता से खंडन किया है और इस बात पर जोर दिया है कि युद्धविराम व्यवस्था दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच प्रत्यक्ष समझ के बाद हुई है। भारत ने सोमवार को इस बात को खारिज किया कि पाकिस्तान तनाव पर बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कभी भी व्यापार पर चर्चा हुई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच किसी भी बातचीत में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा। जायसवाल ने कहा कि यह 'भारतीय हथियारों की ताकत थी जिसने पाकिस्तान को अपनी गोलीबारी रोकने के लिए मजबूर किया' न कि मध्यस्थता।'
You may also like
ब्रिटेन में क्रिस ब्राउन की मुश्किलें बढ़ीं, Night Club बोतल कांड में ज़मानत याचिका खारिज!
रात 2:30 बजे आसिम मुनीर ने मुझे जगाया, कहा- भारत ने हमला कर दिया है, शहबाज शरीफ ने खुद खोला ऑपरेशन सिंदूर का राज
नागौर में ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर का आगाज! अंडर-19 के 166 युवा खिलाड़ी कर रहे प्रतिभा का प्रदर्शन, 15 दिन तक चलेगा कैंप
22 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर
Havoc of layoffs at Microsoft: 7 साल पुरानी कर्मचारी को 'आखिरी मिनट की मीटिंग' में दिखाया बाहर का रास्ता, दर्दनाक पोस्ट वायरल