फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दीपावली से ठीक एक दिन पहले पटाखा मंडी में भीषण आग लग गई। अग्निकांड में करीब पटाखे की 70 दुकानें जलकर राख हो गई। इस दौरान पटाखे की धमाकों से वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी के साथ दहशत का माहौल रहा। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है। फिलहाल घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर के शांति नगर स्थित एमजी कॉलेज केंपस में प्रशासन पटाखे की दुकान लगवाई है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी पटाखा मार्केट को अपनी आगोश में ले लिया। अग्निकांड में करीब 70 दुकानें जलकर राख हो गई। वहीं दर्जनों बाइकों के भी जलने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मियों के साथ कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुँचकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग आग को काबू किया। एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पटाखा मंडी में आग लगी है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर दमकल कर्मी और स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को काबू कर लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर के शांति नगर स्थित एमजी कॉलेज केंपस में प्रशासन पटाखे की दुकान लगवाई है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी पटाखा मार्केट को अपनी आगोश में ले लिया। अग्निकांड में करीब 70 दुकानें जलकर राख हो गई। वहीं दर्जनों बाइकों के भी जलने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मियों के साथ कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुँचकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग आग को काबू किया। एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पटाखा मंडी में आग लगी है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर दमकल कर्मी और स्थानीय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को काबू कर लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
You may also like
शतक से चूकीं स्मृति मंधाना, लेकिन टीम इंडिया के लिए किया बड़ा कारनामा अंग्रेजों को जमकर धोया
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
पटना में नशा कारोबार के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, नशीली सुइयां और टैबलेट बरामद, सात गिरफ्तार
ठाणे पुलिस ने कल्याण में 87लाख का अवैध गुटखा पकड़ा, 1 गिरफ्तार
Bihar Election 2025: नीतीश की पार्टी में भारी कन्फ्यूजन! 24 घंटे में ही टूटा साबिर का सपना, अमौर से फिर सबा जफर पर मुहर