Next Story
Newszop

घर के दरवाजे पर खड़ी गाड़ी में बना था तहखाना, अंदर देखने पर पुलिस की टीम भी रह गई हैरान

Send Push
मुजफ्फरपुरः बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तहखाने में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। ये कार्रवाई औराई के बैरिया गांव में की गई, जहां एक तस्कर के घर से शराब से भरी पिकअप वैन बरामद की गई। मौके से एक तस्कर रामजतन राय को गिरफ्तार किया गया है।



घर के दरवाजे पर खड़ी पिकअप वैन में बना था तहखाना

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बैरिया गांव स्थित एक घर में शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन खुला इलाका होने के कारण कई तस्कर फरार हो गए। वहीं मौके से रामजतन राय नामक एक तस्कर को दबोच लिया गया। घर के दरवाजे पर खड़ी पिकअप वैन की जब जांच की गई तो उसमें बने तहखाने से 785.88 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।



धंधेबाजों का नेटवर्क कई इलाकों तक फैला

गिरफ्तार तस्कररामजतन राय बनवासपुर का निवासी है। पूछताछ में उसने पुलिस को आधा दर्जन अन्य शराब धंधेबाजों के नाम बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी ने यह भी बताया कि शराब की सप्लाई पहले भी रतवारा, रामरेखा चौक, रामपुर चौक, विस्था धसना, नयागांव समेत अन्य इलाकों में की जा चुकी है।



सिवाइपट्टी में महिला गिरफ्तार

इधर, मीनापुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई गांव में पुलिस ने एक और छापेमारी की। यहां जितेंद्र राय की पत्नी प्रमिला देवी के घर से पांच लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पूछताछ के बाद महिला को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस इन दोनों मामलों में तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही है और जल्द ही अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
Loving Newspoint? Download the app now