Next Story
Newszop

इस साल पड़ेंगे 5 बड़े मंगल, ये हैं तारीखें, भंडारे के लिए 224 लोगों ने करवाया पंजीकरण

Send Push
लखनऊः इस बार ज्येष्ठ में मंगलवार चार के बजाय पांच होंगे। 13 मई से बड़े मंगल शुरू होंगे। अंतिम मंगल 10 जून को पड़ेगा। इसी दिन ज्येष्ठ पूर्णिमा भी हो जाएगी। हिंदी कैलेंडर के अनुसार 12 मई को वैशाख की पूर्णिमा होगी। उसके दूसरे दिन ज्येष्ठ शुरू होगा। इस बार जेठ का महीना मंगलवार से ही शुरू होगा। अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर के सेवादार राकेश दीक्षित ने बताया कि 13 मई को पहला बड़ा मंगल होगा। 10 तारीख को पूर्णिमा भी पड़ जाएगी और ज्येष्ठ माह समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बड़े मंगलवार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। इन दिनों मंदिर मे रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास ने बताया कि मंदिर में सफाई का काम चल रहा है। हनुमान सेतु और बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी तैयारियां जोरों पर हैं। कब कब है बड़े मंगल मई: 13, 20 व 27 कोजून: 3 व 10 को भंडारे के लिए 224 लोगों ने करवाया पंजीकरण13 मई से शुरू हो रहे बड़े मंगल पर भंडारा करवाने के लिए रविवार रात तक नगर निगम के आठ जोनों में कुल 224 आयोजकों ने पंजीकरण करवाया। पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाते हुए नगर निगम ने कंट्रोल रूम नंबर 1533, टोल फ्री नंबर और मोबाइल ऐप के जरिए सुविधा उपलब्ध करवाई है। पंजीकरण आयोजन से 24 घंटे पहले तक किया जा सकता है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, पंजीकरण से जलकल विभाग को पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने में मदद मिलेगी। साथ ही भंडारे के बाद सफाई और कचरा प्रबंधन के लिए नगर निगम की टीमें भी मौके पर मौजूद रहेंगी।
Loving Newspoint? Download the app now