नई दिल्ली: कई बार के वर्ल्ड चैंपियन और WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने हाल ही में अपने हॉल ऑफ फेम पॉडकास्ट पर एक बड़ा दावा किया है। उनका मानना है कि अनुभवी रेसलर क्रिस जेरिको, जिन्होंने 2017 में WWE छोड़ दिया था जल्द ही कंपनी में वापसी कर सकते हैं। बुकर टी ने कहा कि जेरिको हमेशा WWE के लिए एक बेहतरीन विकल्प रहेंगे।
जेरिको ने क्यों छोड़ी थी WWE?
क्रिस जेरिको 2017 में WWE में अपनी बुकिंग से नाखुश थे। उस समय वह केविन ओवंस के साथ मिलकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक शानदार स्टोरीलाइन चला रहे थे। लेकिन रेसलमेनिया 33 से ठीक पहले WWE ने यह टाइटल उनकी कहानी से हटाकर गोल्डबर्ग को दे दिया। इस फैसले ने जेरिको और ओवंस की मेहनत को बेकार कर दिया, जिससे जेरिको निराश हो गए। इसी निराशा के कारण उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला किया और 2017 में NJPW (न्यू जापान प्रो रेसलिंग) को जॉइन कर लिया।
बुकर टी ने जेरिको की वापसी की संभावना पर बात करते हुए कहा, 'लोग जेरिको के बारे में बात कर रहे थे। क्या जेरिको WWE में फिट बैठते हैं? हां, मुझे लगता है कि क्रिस जेरिको, एज या क्रिश्चियन की तरह हैं। वे हमेशा फिट रहेंगे। वे ओरिजिनल हैं, OG हैं। मैं निश्चित रूप से क्रिस जेरिको को वापस आते हुए देख सकता हूं।'
WWE और AEW में शानदार करियर
क्रिस जेरिको ने 1999 में WWE में एंट्री ली और तुरंत ही एक बड़े सुपरस्टार बन गए। उन्होंने WWE वर्ल्ड टाइटल जीता और रेसलमेनिया X8 के मेन इवेंट में ट्रिपल एच के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। WWE छोड़ने के बाद उन्होंने AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) में भी जबरदस्त सफलता हासिल की। वह AEW के पहले वर्ल्ड चैंपियन बने और वहां कई अन्य टाइटल भी जीते। आज भी वह AEW में सबसे प्रभावशाली नामों में से एक हैं।
जेरिको ने क्यों छोड़ी थी WWE?
क्रिस जेरिको 2017 में WWE में अपनी बुकिंग से नाखुश थे। उस समय वह केविन ओवंस के साथ मिलकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक शानदार स्टोरीलाइन चला रहे थे। लेकिन रेसलमेनिया 33 से ठीक पहले WWE ने यह टाइटल उनकी कहानी से हटाकर गोल्डबर्ग को दे दिया। इस फैसले ने जेरिको और ओवंस की मेहनत को बेकार कर दिया, जिससे जेरिको निराश हो गए। इसी निराशा के कारण उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला किया और 2017 में NJPW (न्यू जापान प्रो रेसलिंग) को जॉइन कर लिया।
बुकर टी ने जेरिको की वापसी की संभावना पर बात करते हुए कहा, 'लोग जेरिको के बारे में बात कर रहे थे। क्या जेरिको WWE में फिट बैठते हैं? हां, मुझे लगता है कि क्रिस जेरिको, एज या क्रिश्चियन की तरह हैं। वे हमेशा फिट रहेंगे। वे ओरिजिनल हैं, OG हैं। मैं निश्चित रूप से क्रिस जेरिको को वापस आते हुए देख सकता हूं।'
WWE और AEW में शानदार करियर
क्रिस जेरिको ने 1999 में WWE में एंट्री ली और तुरंत ही एक बड़े सुपरस्टार बन गए। उन्होंने WWE वर्ल्ड टाइटल जीता और रेसलमेनिया X8 के मेन इवेंट में ट्रिपल एच के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। WWE छोड़ने के बाद उन्होंने AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) में भी जबरदस्त सफलता हासिल की। वह AEW के पहले वर्ल्ड चैंपियन बने और वहां कई अन्य टाइटल भी जीते। आज भी वह AEW में सबसे प्रभावशाली नामों में से एक हैं।
You may also like
Rafale 'Locked' America's F-35 Fighter Jet : युद्ध अभ्यास के दौरान फ्रांस के फाइटर जेट राफेल ने मनवाया लोहा, अमेरिका के F-35 को कर दिया 'लॉक'
Video: रविचंद्रन अश्विन ने राहुल द्रविड़ को बताया कि उन्होंने 34 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट क्यों छोड़ दिया
पीएम मोदी पहुंचे बेगूसराय, औंटा-सिमरिया पुल जनता को किया समर्पित
पाकिस्तान: कराची में 50 घंटे की बिजली कटौती के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
स्ट्रीट डॉग्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राम गोपाल वर्मा ने उठाए सवाल