Next Story
Newszop

RCB फैंस के लिए खुशखबरी, प्लेऑफ से पहले हुई सूरमा गेंदबाजी की वापसी, विरोधियों का छूट रहा होगा पसीना!

Send Push
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ के लिए चारों टीमें मिल गई हैं। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, अभी तक टॉप 2 टीमों के बारे में पता नहीं चला है जिनके बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैच मुल्लांपुर में खेला जाएगा जबकि दूसरा क्वालिफायर और फाइनल अहमदाबाद में। वहीं अब आरसीबी और उनके फैंस के लिए प्लेऑफ से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आरसीबी के साथ फिर से जुड़े जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया के स्टार और अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक बार फिर आरसीबी के साथ जुड़ गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के कारण आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके चलते सभी विदेशी खिलाड़ी घर चले गए थे। हालांकि, हेजलवुड अब एक बार फिर टीम के साथ जुड़ गए हैं और प्लेऑफ के लिए उपलब्ध हैं। प्लेऑफ में हेजलवुड आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह आरसीबी के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं। अब तक शानदार रहा हेजलवुड के लिए आईपीएल 202534 साल के जोश हेजलवुड ने अब तक आईपीएल 2025 में कुल 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें उन्होंने 8.44 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट झटके हैं। उनका अनुभव आरसीबी के लिए काफी फायदेमंद रहा है। बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हेजलवुड को बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा होने के बावजूद भारत लौटे हेजलवुडबता दें कि 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसके बावजूद जोश हेजलवुड आरसीबी के साथ जुड़े। वह चाहते तो मिचेल स्टार्क की तरह (जो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे) डब्ल्यूटीसी फाइनल को ध्यान में रखते हुए वापस आने के लिए मना कर सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हेजलवुड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविड हेड भी भारत लौटे। दोनों ही खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा हैं।
Loving Newspoint? Download the app now