Next Story
Newszop

भारत और पाकिस्तान के NSA में हुआ संपर्क... भारतीय स्ट्राइक के बाद आया पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान, जानें क्या बताया

Send Push
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और पीओके के अंदर भारत के घुसकर किए गए हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के 9 लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए। पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत के हमले का जवाब देगा। इस बीच दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच संपर्क स्थापित हुआ है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने तुर्की के मीडिया आउटलेट टीआरटी वर्ल्ड को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही है। हमले के बाद एनएसए में हुआ संपर्क इशाक डार से जब पूछा गया कि क्या भारत की रात में की गई कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच दोनों देशों के एनएसए ने बातचीत की है, तो उन्होंने कहा कि 'हां, दोनों के बीच संपर्क हुआ है।' पाकिस्तान ने हाल ही में सेना की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को एनएसए नियुक्त किया है। वहीं, भारत में अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। डार ने कही जवाबी कार्रवाई की बातइशाक डार ने इंटरव्यू के दौरान इशाक डार ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर 51 के अनुसार पाकिस्तान के पास भारत के हमले का जवाब देने का अधिकार है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में सेना को जवाबी कार्रवाई का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा देश यह तय करेगा कि कब, कैसे और किस तरह से जवाब दिया जाएगा।पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत के हमले को युद्ध की कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय नियमों का सीधा उल्लंघन बताया। इस दौरान उन्होंने बताया भारत और पाकिस्तान के एनएसए के बीच संपर्क हुआ है।
Loving Newspoint? Download the app now