अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। योगी सरकार में जिम्मेदार अधिकारियों को नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों पर नजीर पेश करने वाली कार्रवाई की जा रही है। तबादलों के क्रम में बीती रात को 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। आईएएस अमित कुमार सिंह को पंचायती राज का निदेशक नियुक्त कर दिया गया है। जबकि गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया है। वहीं चर्चित आईएएस बी चंद्रकला से पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।समाज कल्याण विभाग में सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश बनाया गया है। आईएएस भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भूपेंद्र एस चौधरी मौजूदा समय में लोक निर्माण विभाग में सचिव थे। आईएएस डॉ. हीरा लाल को आयुक्त एवं निबंधन सहकारी समितियां यूपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. हीरा लाल मौजूदा समय में पीएम कृषि सिंचाई योजना में स्टेट नोडल ऑफिसर के पद पर तैनात थे। आईएएस व सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जी.एस. को वर्तमान पद के साथ पीएम कृषि सिंचाई योजना में स्टेट नोडल ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह आईएएस प्रमोद कुमार उपाध्याय को गन्ना आयुक्त नियुक्त किया गया है। प्रमोद कुमार अभी तक भू-संपदा विनियमक प्राधिकरण (रेरा) यूपी में सचिव थे। इसी तरह गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह को वेंटिंग में डाल दिया गया है। आईएएस वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया है। आईएएस वैभव मौजूदा समय में गृह विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं आईएएस बी चंद्रकला से पंचायती राज विभाग वापस ले लिया गया है। लेकिन सचिव महिला कल्याण पद पर बनी रहेंगी। आईएएस अमित कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का निदेशक बना दिया गया है। अमित कुमार मौजूदा समय मे विशेष सचिव नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
You may also like
IPL 2025: मुंबई इंडियंस- सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड, रोहित-बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका
यूरिन इंफेक्शन में आनार का छिलका सबसे असरदार है, ऐसे करना है इस्तेमाल ☉
Ben Affleck ने Daredevil और Punisher के बीच मुकाबले पर साझा किए विचार
लौंग का ज्यादा सेवन इम्युनिटी बढ़ाने की जगह ये खतरनाक नुकसान भी कर देता है, जानें सही मात्रा ☉
नींद नही आती तो किचन में रखी ये बस एक चुटकी ले, फिर देखे कमाल। बड़ा कारगर है ये उपाय जरूर देखें ☉