अगली ख़बर
Newszop

LG का नोएडा में एक हज़ार करोड़ का निवेश, ग्लोबल रिसर्च सेंटर से मिलेगी वैश्विक पहचान

Send Push
नोएडा: एलजी कंपनी नोएडा में 1000 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी यहां पर ग्लोबल रिसर्च सेंटर बनाने जा रही है। नोएडा अथॉरिटी की ओर से पैनासॉनिक कंपनी को जमीन का आवंटन हुआ था। पैनासॉनिक ने यह जमीन एलजी को बेच दी है। इसके प्रॉपर्टी ट्रांसफर की एनओसी अथॉरिटी ने मंगलवार को जारी कर दी।

दक्षिण कोरिया की बहुराष्ट्रीय कंपनी एलजी कॉरपोरेशन ने नोएडा में बड़े निवेश की योजना को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम से मिला। इस बैठक में निवेश के साथ एक ग्लोबल रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर स्थापित करने के लिए अथॉरिटी ने कंपनी को एनओसी जारी की।

कंपनी यह अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर नोएडा के फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र में बनाएगी। परियोजना के लिए 27129 वर्गमीटर क्षेत्रफल के औद्योगिक प्लॉट का प्रॉपर्टी ट्रांसफर किया गया है। माना जा रहा है कि इस निवेश के आने से नोएडा में 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें