Next Story
Newszop

80s का सबसे महंगा चाइल्ड स्टार, शोहरत से कांप उठे थे सब! 47 साल बाद भी लोग नहीं भूले वो रोल, चलाता है रेस्टोरेंट

Send Push
सत्तर से लेकर 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में कई चाइल्ड आर्टिस्ट रहे, जिन्होंने ऊंचा मुकाम पाया और खूब नाम कमाया। लेकिन इनमें से जहां कुछ बड़े होने के बाद भी छाए रहे, वहीं कुछ गायब हो गए। लेकिन एक ऐसा चाइल्ड आर्टिस्ट रहा, जिसने 70 और 80 के दशक में अपनी पॉपुलैरिटी से अन्य चाइल्ड स्टार्स ही नहीं बल्कि बड़े एक्टर्स के भी पसीने छुड़ा दिए थे। इसे सब 'छोटा अमिताभ बच्चन' बुलाने लगे थे क्योंकि इसने ज्यादातर फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल प्ले किया था। यह हैं एक्टर मयूर राज वर्मा, जिन्हें 'मुकद्दर का सिकंदर' ने स्टार बना दिया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के बचपन के किरदार में मयूर इस कदर छा गए कि 47 साल बाद भी लोग उन्हें इसी फिल्म से याद करते हैं। लेकिन मयूर राज वर्मा को बड़े होने के बाद फिल्मों में वैसा स्टारडम जीने को नहीं मिला, जो उन्होंने बचपन में जीया। image आउटसाइडर होकर फिल्मों में कमाया नाम और स्टारडम20 साल की उम्र तक मयूर राज वर्मा ने भारी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। वह अपने दौर के सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए थे। दिलचस्प बात तो यह है कि मयूर के परिवार का दूर-दूर तक फिल्मी दुनिया से कोई नाता नहीं था। वह एक आउटसाइडर थे। लेकिन मां की बदौलत उन्हें करियर में मदद मिली। ऐसे बने जूनियर अमिताभ बच्चनबताया जाता है कि मयूर राज वर्मा की मां एक पत्रकार थीं और फिल्म स्टार्स के इंटरव्यूज किया करती थीं। उसी दौरान डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने उन्हें बताया था कि वह एक ऐसे चाइल्ड एक्टर की तलाश कर रहे हैं, जो फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' में अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल कर सके। तब मयूर की मां ने उन्हें बेटे का नाम सुझाया। प्रकाश मेहरा ने मयूर की तस्वीर देखी तो तुरंत कास्ट कर लिया। वह दिखने में बिल्कुल अमिताभ बच्चन जैसे थे। image चाइल्ड आर्टिस्ट सुपरहिट, हीरो बनकर फ्लॉप, 'महाभारत' से चमकेइस तरह 'मुकद्दर का सिकंदर' से मयूर राज वर्मा रातोंरात स्टार बन गए। लोग उन्हें जूनियर अमिताभ बच्चन बुलाने लगे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे अमिताभ बच्चन का रोल प्ले किया, जिनमें 'कानून अपना अपना', 'लावारिस' और 'लव इन गोवा' जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन मयूर राज वर्मा को बड़े होने पर तगड़ी पहचान फिल्मों से नहीं, बल्कि बी.आर. चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' से मिली, जिसमें उन्होंने अभिमन्यु का किरदार निभाया था। image एक्टिंग के साथ देश छोड़ा, अमेरिका में रेस्टोरेंट चला रहेइसके बाद मयूर राज वर्मा ने अचानक ही एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया। फिर वह देश छोड़कर पत्नी के साथ विदेश जाकर बस गए। अब वह अमेरिका में पत्नी नूरी के साथ Indiana Cuisine के नाम से फेयरबर्न में रेस्टोरेंट चला रहे हैं।
Loving Newspoint? Download the app now