खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात हो गई। एक आदिवासी ने स्कूल में सेल्फी लेने से रोकने पर गुरुवार के दिन फेमस टूरिस्ट प्लेस जाम गेट से कूद कर सुसाइड कर लिया। वह चौकीदार और परिजनों के रोकने पर भी नहीं रुका और उनकी आंखों के सामने गेट से कूद गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। दरअसल, खरगोन जिले के गुलावद स्थित सरकारी स्कूल में मोबाइल ले जाने और सेल्फी लेने पर आपत्ति जताई गयी थी। इस पर गुरुवार को बारहवीं कक्षा के एक आदिवासी छात्र ने पर्यटक स्थल जाम गेट से कूदकर आत्महत्या कर ली। जाम गेट से कूदकर किया सुसाइडखरगोन के एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि 17 वर्षीय बारहवीं कक्षा का छात्र राज ओसारी जाम गेट से कूद गया और खाई में मिला। कूदने के दौरान उसके रिश्तेदार और जाम गेट के चौकीदार ने उसे समझाया। लेकिन, उसने उनकी बात नहीं मानी। उसे मंडलेश्वर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह मंडलेश्वर क्षेत्र के काकड़ खोदरी गांव का निवासी था। हॉस्टल में रहता था आदिवासी छात्रएसपी ने बताया कि वह मंडलेश्वर क्षेत्र के गुलावद स्थित सरकारी छात्रावास में रहता था। और वहीं के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बारहवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके चाचा जितेंद्र ओसारी ने पुलिस को स्टेटमेंट में बताया कि छात्रावास अधीक्षक प्रकाश गिरवाल ने स्कूल में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की शिकायत को लेकर उन्हें बुलाया था। स्कूल प्रिंसिपल केसी सांड ने बुधवार को स्कूल में सेल्फी लेने पर राज पर आपत्ति जताई थी। तब उसने प्रिंसिपल को आत्महत्या करने या स्कूल से भाग जाने की धमकी दी। चिंतित प्रिंसिपल ने हॉस्टल वार्डन से परिवार के सदस्यों को बुलाने और मामले को सुलझाने के लिए कहा। परिजनों के आने पर हॉस्टल से भागाजब उसके रिश्तेदार कृष्णा और उसका बेटा गणेश उससे मिलने स्कूल आए तो राज भाग गया। वे सभी उन्हें खोजने गए लेकिन वह नहीं मिला। बाद में राज स्कूल आया और हॉस्टल वार्डन ने तत्काल उसके रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। वे फिर से रात 9:30 बजे छात्रावास पहुंचे। लेकिन राज छात्रावास की चारदीवारी फांदकर भाग गया। वह देर रात स्कूल आया और गुरुवार सुबह नाश्ता करने के बाद छात्रावास से भाग गया। प्रिंसिपल ने कर्मचारियों से उसे पकड़ने के लिए कहा। वे उसके पीछे भागे लेकिन उसे बचा नहीं पाए। एसपी ने बताया कि मौके से उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने अब तक की जांच के आधार पर उन्होंने संभावना जताई है कि मोबाइल से जुड़ी घटना के कारण परिजनों के डांटने के डर से उसने यह कदम उठाया है। उन्होंने अन्य किसी संभावनाओं से इंकार ना करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
You may also like
सोने से पहले जला लें केवल एक तेज पत्ता, 5 मिनट में दिखेगा गजब का फायदा … 345
Chhath Puja 2024 Sun Rise Time, Usha Arghya Samay: आज सूर्योदय कितने बजे होगा, जानिए छठ पूजा उषा अर्घ्य का समय
.गर्लफ्रेंड के साथ युवक बना रहा था शारीरिक संबंध, तभी आ गई सहेली, उसने भी संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, मना करने पर दांत से काटा प्राइवेट पार्ट . 340
मरते समय रावण के इन शब्दों से हिल गई थी लक्ष्मण के पैरों तले जमीन,, ये थे रावण के आखिरी कड़वे शब्द??
एक्स-रे करते समय महिला के प्राइवेट पार्ट. सरकारी अस्पताल के पूर्व कर्मचारी को .. ….