Next Story
Newszop

WWE रिंग में बुरी तरह घायल हुआ ये रेसलर, खरते में करियर, वापसी हुई मुश्किल

Send Push
नई दिल्ली: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को हाल ही में घुटने में चोट लगी है। सैथ रॉलिंस को WWE सैटरडे नाइट मेन इवेंट के दौरान यह इंजरी हुई थी। इसके बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। LA नाइट के साथ उनका मैच अचानक खत्म हो गया। ट्रिपल एच ने बताया कि रॉलिंस MRI करवाने बर्मिंघम गए थे। लेकिन रॉलिंस ने बताया कि सूजन की वजह से वो MRI नहीं करवा पाए। उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक होकर रेसलमेनिया में वापसी करेंगे।



लंबे समय तक रिंग से रहेंगे बाहर

सैथ रॉलिंस ने बताया कि शनिवार को हुए मैच में उन्हें चोट लगी। उन्होंने एक मूनसॉल्ट करने की कोशिश की थी। उतरते समय उनके घुटने में पॉप और बकल जैसा महसूस हुआ। इसका मतलब है कि उनके घुटने में कुछ गड़बड़ हो गई थी। रॉलिंस ने बताया कि वो लॉस एंजिल्स में और जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि वो लंबे समय तक रिंग से बाहर रहेंगे।



सैथ रॉलिंस ने कही ये बात

रॉलिंस ने अपने बयान में कहा कि 'यह थोड़ा सूजा हुआ था, इसलिए उम्मीद है कि हम यहां LA में एक या दो सप्ताह में फिर से देखेंगे और किसी तरह का ठोस निदान प्राप्त करने की कोशिश करेंगे और फिर हम वहां से आगे बढ़ सकते हैं। मैं डॉक्टर नहीं हूं, मैं केवल अपने शरीर और जो महसूस करता हूं उसे जानता हूं और मुझे जो महसूस हो रहा है, वह यह है कि यह मुझे लंबे समय तक बाहर रखने वाला है।'





WWE को बदलना पड़ेगा अपना प्लान

रॉलिंस ने कहा कि इस मुश्किल समय में भी उन्हें एक अच्छी बात दिख रही है। उन्हें अपनी बेटी रूक्स के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वो रेसलमेनिया में वापसी करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें अभी तक यह नहीं पता कि वो कब तक ठीक हो पाएंगे। सैथ रॉलिंस की चोट की वजह से WWE को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, मेन इवेंट में बदलाव किया गया।

Loving Newspoint? Download the app now