पुणे : यूके हाई कमीशन से संपर्क करने के बाद पुणे पुलिस को भगोड़े गैंगस्टर निलेश घायवल की लंदन में मौजूद होने की बात सामने आई है। यूके हाई कमीशन ने पुणे पुलिस को बताया है कि निलेश घायवल 'विजिटर' वीज़ा पर लंदन में है और अपने बेटे से मिलने आया है। भारतीय एजेंसियों ने उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया है। पुणे पुलिस ने आरोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार करने और डिपोर्ट करने के लिए ब्रिटिश हाई कमीशन से संपर्क किया था।
गैंगस्टर 'विजिटर' वीज़ा पर लंदन में मौजूद
पुणे के एक सीनियर अधिकारी संभाजी कदम ने बताया कि गैंगस्टर निलेश घायवल को लेकर यूके हाई कमीशन से जवाब मिला है। उन्होंने बताया कि इस बात की पुष्टि हुई है कि गैंगस्टर 'विजिटर' वीज़ा पर फिलहाल लंदन में है। वह अपने बेटे से मिलने के लिए लंदन आया है। उनके मुताबिक हाई कमीशन ने बताया है कि भारतीय एजेंसियों के गैंगस्टर के पासपोर्ट रद्द होने की बात को हाई कमीशन ने यूके के संबंधित विभाग को सूचित कर दिया है।
पुलिस ने हाई कमीशन से किया था संपर्क
यह मामला तब सामने आया जब 18 सितंबर को कोडरूड इलाके में सड़क पर हुए मामलू विवाद के चलते गैंगस्टर के साथियों ने एक व्यक्ति गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद गैंगस्टर निलेश घायवल शहर से गायब हो गया था। इस पूरी घटना के बाद गैंगस्टर के खिलाफ शहर में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस को शक था कि गैंगस्टर यूके में हो सकता है। जिसके बाद पुणे पुलिस ने ब्रिटिश हाई कमीशन से संपर्क साधा था।
You may also like

Ind vs SA Final: इस बार मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन, जानें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब होगा महिला विश्व कप फाइनल

फिर निरहुआ, कंगना क्या हैं? खेसारी लाल यादव को नचनिया कहने पर लालू की बेटी रोहिणी ने पूछा सियासी सवाल, जानें

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी : पीएम मोदी ने 150वीं जयंती पर स्मारक सिक्का अनावरण किया

किसानों की पहल पर 'जीवन विद्या सम्मेलन' का आगाज

बच्चों के मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की नियमित करें जांच : उपायुक्त




