मुंबई में एक यादगार रात रही, जब ग्रैमी अवॉर्ड विनर एनरिक इग्लेसियास ने 13 साल बाद भारत में परफॉर्म किया। उन्होंने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में लाइव परफॉर्मेंस दी। उनका शो देखने के लिए 25 हजार दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उमड़े। इनमें मलाइका अरोड़ा से लेकर विद्या बालन तक शामिल हैं।
Enrique Iglesias के मुंबई कॉन्सर्ट में मलाइका अरोड़ा, पति जैकी भगनानी के साथ रकुल प्रीत सिंह, सोनल चौहान, विद्या बालन, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, मियांग चांग, राहुल वैद्य, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, एलनाज नोरौजी, ओरी सहित अन्य सेलेब्स स्पॉट हुए। सभी को एनरिक के गानों पर झूमते हुए देखा गया। इनके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
एनरिक के गानों पर झूमीं मलाइका और रकुल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मलाइका अरोड़ा को गाने पर नाचते और गाते हुए दिखाया गया है, जबकि रकुल और सोनल को मुस्कुराते हुए और एनरिक के चार्टबस्टर्स गानों पर झूमते हुए रात को इंजॉय करते दिखे।
सोनल चौहान ने भी खूब किया इंजॉय
विद्या बालन भी कॉन्सर्ट में पहुंचीं
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
ताज महल का दीदार करेंगे एनरिक
बता दें कि इंटरनेशनल पॉप स्टार एनरिक 29 और 30 अक्टूबर को मुंबई में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। अपने शो के बाद वो आगरा भी जाने वाले हैं, जहां ताजमहल का दीदार करेंगे। इससे पहले वो साल 2012 में भारत आए थे और परफॉर्म किया था। और इससे पहले वो साल 2004 में इंडिया आए थे।
शाहरुख के घर जाएंगे एनरिक!
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि आगरा में ताजमहल और मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के अलावा एनरिक शाहरुख खान के घर 'मन्नत' भी जाएंगे, जहां SRK उनसे मिलेंगे।
Enrique Iglesias के मुंबई कॉन्सर्ट में मलाइका अरोड़ा, पति जैकी भगनानी के साथ रकुल प्रीत सिंह, सोनल चौहान, विद्या बालन, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, मियांग चांग, राहुल वैद्य, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, एलनाज नोरौजी, ओरी सहित अन्य सेलेब्स स्पॉट हुए। सभी को एनरिक के गानों पर झूमते हुए देखा गया। इनके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
एनरिक के गानों पर झूमीं मलाइका और रकुल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मलाइका अरोड़ा को गाने पर नाचते और गाते हुए दिखाया गया है, जबकि रकुल और सोनल को मुस्कुराते हुए और एनरिक के चार्टबस्टर्स गानों पर झूमते हुए रात को इंजॉय करते दिखे।
सोनल चौहान ने भी खूब किया इंजॉय
विद्या बालन भी कॉन्सर्ट में पहुंचीं
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला
ताज महल का दीदार करेंगे एनरिक
बता दें कि इंटरनेशनल पॉप स्टार एनरिक 29 और 30 अक्टूबर को मुंबई में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। अपने शो के बाद वो आगरा भी जाने वाले हैं, जहां ताजमहल का दीदार करेंगे। इससे पहले वो साल 2012 में भारत आए थे और परफॉर्म किया था। और इससे पहले वो साल 2004 में इंडिया आए थे।
शाहरुख के घर जाएंगे एनरिक!
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि आगरा में ताजमहल और मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के अलावा एनरिक शाहरुख खान के घर 'मन्नत' भी जाएंगे, जहां SRK उनसे मिलेंगे।
You may also like

दिल्ली की हवा में छाने लगी स्मॉग की मोटी परत, लोगों को होने लगी घुटन

Sheikh Hasina:बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना नहीं छोड़ेगी भारत, कहा -अभी कोई योजना नहीं

केरल : राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने टीवी रिपोर्टर और अधिकारियों को भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

वाणिज्य मंत्री ने निर्यात परिषद और उद्योग संगठनों के साथ बैठक कर निर्यात बढ़ाने पर चर्चा की

मगध और शाहबाद से भर जाएगी एनडीए की झोली : दयाशंकर सिंह




