Next Story
Newszop

गोरेगांव में नशे में धुत CISF जवान ने स्कॉर्पियों से ऑटो को मारी टक्कर, मां की मौत, 2 बेटियां और चालक घायल

Send Push
मुंबई: महाराष्ट्र के गोरेगांव में बृहस्पतिवार तड़के सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के एक सिपाही की कार ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में रिक्शे में सवार एक महिला की मौत हो गई और उसकी तीन बेटियों समेत चार लोग घायल हो गए। वनराई थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सीआईएसएफ के सिपाही धूंदराम प्रेमाराम यादव की ‘स्कॉर्पियो एसयूवी’ ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी जिससे हाजरा इस्माइल शेख (48) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में महिला की तीन बेटियां शाहीन इस्माइल शेख (20), तरीया इस्माइल शेख (15) और शिरीन इस्माइल शेख (17) तथा ऑटो चालक सोनू यादव घायल हो गया। दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा अधिकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब ऑटोरिक्शा मलाड की ओर जा रहा था। सिपाही के वाहन से नियंत्रण खोने के बाद एसयूवी पहले सड़क के ‘डिवाइडर’ से टकराई और फिर ऑटो से टकरा गई। स्कॉर्पियों गाड़ी के विंडशील्ड पर पुलिस लिखा हुआ था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत गैर-इरादतन हत्या सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है और उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। ब्लड टेस्ट से पता चला कि उसने शराब पी रखी थीवनराई पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राजू माने ने बताया कि यादव के ब्लड टेस्ट से पता चला कि उसने शराब पी रखी थी। इसलिए हमने उसे गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यादव पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 भी लगाई गई है, जो शराब पीकर गाड़ी चलाने से संबंधित है। धोंडीराम यादव ने मलाड ईस्ट से SUV ली थी। गाड़ी रिपेयरिंग के लिए दी गई थी। वह गाड़ी को सांताक्रूज में CISF कैंप ले जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के वक्त यादव के साथ गाड़ी में कोई और CISF कर्मी तो नहीं था।
Loving Newspoint? Download the app now