Next Story
Newszop

तमंचा खोंसकर फ्लाइट में बैठने जा रहे थे गोरखपुर के भैयाजी, एयरपोर्ट पर बैग की तलाशी में धर लिए गए

Send Push
प्रमोद पाल, गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा कर्मियों द्वारा युवक के बैग की तलाशी ली गई और उसमें 32 बोर का रिवाल्वर मिला। तमंचा के मिलते ही हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। एम्स थाने की पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़ा गया युवक देवरिया जिले का बताया जा रहा है।



मंगलवार की दोपहर एयरपोर्ट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब सुरक्षाकर्मियों द्वारा चेकिंग के दौरान एक युवक के बैग पर संदेह हुआ और तलाशी ली गई तो उसमें से 32 बोर का रिवॉल्वर निकला। तत्काल इसकी सूचना प्रबंधन को दी गई। प्रबंधन द्वारा एम्स थाने को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।



युवक ने अपना नाम सूर्य प्रकाश यादव बताया है और वह देवरिया जिले का रहने वाला है। युवक का कहना है कि वह पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करता है। इसी सिलसिले में दिल्ली जा रहा था 4:30 बजे वाली फ्लाइट में उसकी टिकट बुक थी। उसके बैग में रिवॉल्वर कैसे और क्यों आया इसके विषय में वह अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है। जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



इस बारे में थाना प्रभारी संजय मिश्रा का कहना है कि एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। युवक हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसका कहना था रिवॉल्वर उसके बैग में में क्यों और कैसे आया है? इसकी जानकारी नहीं है! हालांकि पूछताछ की जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।

Loving Newspoint? Download the app now