अगली ख़बर
Newszop

अविका गौर Interview: शादी की शूटिंग में रीटेक हुआ, मेरी दो बार एंट्री हुई, मिलिंद बेचारा दोनों बार रोया

Send Push
दर्शकों की दुलारी 'बालिका वधू' यानी ऐक्ट्रेस अविका गौर अब असल जीवन में भी वधू बन गई हैं। हाल ही में अविका ने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी के साथ सात फेरे लिए। खास बात यह रही कि अविका और मिलिंद ने यह शादी अपने टीवी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर की, जिसका साक्षी सारी दुनिया बनी। शादी के बाद अविका ने हमने की यह खास बातचीत:



शादी के बाद यह आपकी पहली दिवाली है, तो ये कितनी खास होने वाली है?

दिवाली पर अगर मैं शूट नहीं कर रही होती हूं तो कोशिश करती हूं कि परिवार और दोस्तों के साथ ही मनाऊं, पर मेरा दिवाली मनाने का कोई एक टिपिकल तरीका नहीं है। जैसे, पिछले साल मैं वृंदावन में शूट कर रही थी और मुझे एक दिन की छुट्टी मिली थी तो हम मिलिंद की नानी के यहां चले गए थे, जो ग्वालियर में रहती थीं। हमने उनके साथ दिवाली मनाई तो मैंने हमेशा कोशिश की है कि कुछ अच्छा और इंट्रेस्टिंग हो। इस बार भी कुछ अच्छा ही होगा। शादी के बाद हमारी पहली दिवाली है तो सब लोग बहुत एक्साइटेड हैं। हम लोग हैदराबाद जाने का प्लान कर रहे हैं, जहां पर मिलिंद के माता-पिता रहते हैं तो इस बार मजा तो आएगा।











आप अब तक पूरे देश की बालिका वधू थीं, अब सच में मिलिंद की वधू बन चुकी हैं, क्या अलग महसूस हो रहा है?

सच कहूं तो शादी को लेकर हाइप बहुत होता है। मुझे भी लगा था कि कुछ बहुत अलग होगा, पर ऐसा नहीं है। मुझे इतना कुछ बहुत ज्यादा अलग नहीं लग रहा, बस मैच्योरिटी ज्यादा लग रही है। लग रहा है कि अचानक से बड़ी हो गई हूं। इसके अलावा, बदलाव यही है कि अब हम दोनों ज़िंदगी को एक साथ देखेंगे। हमारे परिवार एक हो गए हैं। ऐसी कई बातें मन में आती हैं, जो अच्छी, पॉजिटिव बातें हैं।



आपने टीवी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर शादी करने का फैसला क्यों किया? इस पर मिलिंद और आपके घरवालों की क्या प्रतिक्रिया थी?

मैं बचपन से टीवी सेट पर रही हूं। मेरी ऑडियंस ने मुझे सालों से इतना प्यार दिया है, तो मुझे लगा कि उनके पास यही एक मौका है, मेरी जिंदगी के सबसे खास पल का हिस्सा बनने का। फिर भी, मैं अकेली यह फैसला नहीं ले सकती थी, पर जब मैंने मिलिंद और हमारे परिवार वालों से इस बारे में बात की तो सब बहुत ज्यादा उत्साहित थे, क्योंकि हम इतिहास बना रहे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी चैनल के साथ किसी का बचपन से ऐसा कनेक्शन रहा हो, तो सभी ये यह बात समझी और सब बहुत खुश थे।





आपने कुछ शर्तें भी रखी थीं कि शादी में यह चीज़ें आपकी पसंद की होंगी?

बिल्कुल, बहुत सारी चीज़ें हैं। जैसे, हमारी शादी पूरी गुजराती रस्मों-रिवाज के साथ हुई है, जैसा हम चाहते थे। मैं चाहती थी कि लहंगा मेरी पसंद का हो, तो छोटी-छोटी चीजों से लेकर बड़ी चीज़ों तक वैसा ही हुआ, जैसा हम चाहते थे। हमने बहुत सोच समझकर प्लानिंग की थी। हम निश्चित तौर पर चाहते थे कि हमारे क्लोज फैमिली मेंबर्स भी हों तो वे भी थे। ओवरऑल मेकर्स ने ये पॉसिबल किया कि ये सिर्फ एक शो न हो, बल्कि हमारे लिए हमारी ज़िंदगी का सबसे यादगार दिन भी हो, तो सब कुछ हमारी उम्मीदों से बढ़कर रहा।







मगर शादी की रस्में आपकी दोस्तों, रिश्तेदारों के बजाय शो की प्रतिभागियों ने निभाई। जैसे हिना खान जूता चुरा रहीं, देबिना बलाएं ले रही थीं?

हिना और ईशा को मैंने अपनी जिंदगी में वह जगह दे दी है, इसलिए उन्हें यह हक महसूस हुआ। मुझे तो बहुत अच्छा लगा कि हिना और ईशा ने जूता चुराया। इतना ही नहीं, मुनव्वर जिन्होंने कभी किसी दुल्हन की एंट्री नहीं कराई है, वो मेरी फूलों की चादर लेकर आए, कृष्णा भी बहुत इमोशनल थे। उन्होंने मुझे खुद कहा कि उन्होंने सिर्फ अपनी बहन आरती के लिए ये किया था। सभी ने बहुत प्यार से मुझे अपना मानकर ये सब किया, इसलिए ये रिश्ते मेरे लिए बेहद इंपॉटेंट बन गए हैं।



यह सब कुछ शो के तौर पर शूट हो रहा था, तो रीटेक भी हुए होंगे। कोई फनी या अटपटा रीटेक हुआ?

बिल्कुल, एक रीटेक तो मुझे याद है कि मेरी एंट्री दो बार हुई थी। ये मुझे फनी इसलिए लगती है, क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि एक बार तो मिलिंद रोएगा, मगर वो बेचारा दोनों बार रोया (हंसती हैं)। मुझे बहुत अच्छा भी लगा कि उसने मेरे लिए इतना इमोशन दिखाया।



शादी के दौरान तो आप दोनों शूट में बिजी रहे। हनीमून ब्रेक का क्या प्लान है?

हमने सोचा निश्चित तौर पर है। पहले ये शो खत्म हो जाए, उसके तुरंत बाद हम अच्छे से प्लान करके कहीं जाना चाहते हैं, क्योंकि हमने पहले भी साथ में काफी ट्रिप किए हैं। हम बहुत घूमे हैं, मालदीव से लेकर तुर्की और बहुत सारी जगहों पर, तो हम सोच रहे थे कि अब शादी के बाद पहली बार जाना है तो कुछ स्पेशल होना चाहिए। कुछ अलग करना चाहिए। अभी तो हम इसी बात पर ही यकीन कर रहे हैं कि हां, भाई हो गई शादी (हंसती हैं)।







मिलिंद में ऐसी क्या खूबियां थीं, जिससे लगा कि वही आपके जीवनसाथी हैं? वह कैसे आपको कंप्लीट करते हैं।

वह बहुत समझदार, धैर्यवान और मैच्योर है। ये तीनों ही खूबियां मुझमें नहीं है (हंसती हैं)। वह बहुत ही सुलझा हुआ है। कोई भी मुद्दा हो, वह बहुत आसानी से उसे खत्म कर देता है तो हमारे झगड़े नहीं होते। मैं यह चीज मिस भी करती हूं लेकिन यह उसकी सुपर पावर है कि वह हर चीज को आसान बना देता है। वह हर चीज में मुझे कंप्लीट करता है। मुझे मोटिवेट करता है। अगर मेरा मन करता है कि कोई जोक मारे, मेरा मूड ठीक हो जाए, तो ऐसी बचकानी चीजों में भी मेरा साथ देता है। हम एक-दूसरे के साथ एक काफी अच्छा बैलेंस कर पाते हैं। हमें साथ में करीब छह-साढ़े छह साल हो गए हैं और हर दिन लगता है कि यह लड़का ये भी करता है। वह हमेशा मुझे इंप्रेस करने की कोशिश करता है, जो मुझे बहुत अच्छा लगता है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें