माइक्रोसॉफ्ट की 50वीं सालगिरह के मौके पर सीईओ सत्य नडेला, पूर्व सीईओ बिल गेट्स और स्टीव बॉल्मर एक खास इंटरव्यू के लिए इक्ट्ठा हुए। खास इसलिए क्योंकि इंटरव्यू लेने वाला कोई और नहीं बल्कि माइक्रोसॉफ्ट का AI Copilot (कोपाइलेट) था। सत्य नडेला ने सोशल मीडिया पर इंटरव्यू के कुछ मजेदार पलों को शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो में कोपाइलेट सत्य नडेला समेत बिल गेट्स और स्टीव बॉल्मर को रोस्ट करते दिखा। वीडियो में कोपाइलेट के हंसी-मजाक का तीनों लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। Copilot ने कर दिया रोस्टवीडियो की शुरूआत करते हुए सत्य, AI कोपाइलेट से कहते हैं कि चलो बातचीत को खत्म करने से पहले एक बार हमें रोस्ट करके दिखाओ। इस पर कोपाइलेट स्टीव बाल्मर से कहता है कि “स्टीव आपका जोश कमाल का है लेकिन क्या आपको डर लगता है कि आपकी एनर्जी एक दिन AI का भी शॉट सर्केट कर देगी?” कोपाइलेट आगे कहता है कि “आपकी पेप-टॉक के बाद तो रॉबोट्स को भी कॉफी ब्रेक की जरूरत पड़ती है।” इस पर लोटपोट होते हुए स्टीव कोपाइलेट से कहते हैं कि “दोस्त अगर तुम मुझ अकेले को नहीं संभाल सकते, तो तुम दुनिया भर के लोगों को कैसे संभालोगे?” Copilot ने बिल गेट्स को भी नहीं बक्शाइसके बाद कोपाइलेट ने बिल गेट्स के गंभीर चेहरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि “आपके गंभीर हाव-भाव से तो AI भी घबराते हैं और ऐसा लगता है कि ब्लू स्क्रीन मोमेंट होने वाला है।” इसके बाद नंबर सत्य नडेला का आया। सत्य को कोपाइलेट ने कहा कि “ क्या आपको लगता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर आपके जोश की वजह से एक दिन ऐसा आएगा कि शो को एक AI चलाएगा और आप बैठ कर मजे लेंगे?” इस पर नडेला ने कहा कि “जिस दिन AI मेरे पसंदीदा क्रिकेटर की तरह खेलने लगेगा, उस दिन शो AI अपने हाथ में ले पाएगा।” इसके बाद बातचीत खत्म हुई।
इस बातचीत का लुत्फ यूजर्स ने भी खूब उठाया और कई मजेदार कमेंट्स भी किए। कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें लगा नहीं था कि वह AI के रोस्ट का इतना मजा लेंगे। लोगों को बिल गेट्स के जवाबा भी खासा पसंद आए। बातचीत का मजा उठाने के लिए आप दी गई वीडियो पर जा सकते हैं और कोपाइलेट के साथ तीनों की बातचीत देख सकते हैं।Three Microsoft CEOs walk into a room on Microsoft’s 50th anniversary … and are interviewed by Copilot! pic.twitter.com/5E8wHCDV92
— Satya Nadella (@satyanadella) April 4, 2025
You may also like
दोस्त की हत्या कर शव को निपटा रहा था, पांव फिसला और खुद भी मर गया ⁃⁃
अफ्रीकी स्वाइन फीवर का मिजोरम में कहर, अब तक 1,050 से ज्यादा सूअरों की मौत
05 मार्च को इन राशियों को मिल सकती है अपनी सभी परेशानियों से मुक्ति
राष्ट्र स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन प्रतियोगिता 'वीएनपीएस-2025' में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
शांता कुमार ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, हाई कोर्ट के दो जजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग