नोएडा: कई किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर आज अथॉरिटी के सेक्टर-6 स्थित दफ्तर पर महापंचायत करेंगे। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस बुधवार को सेक्टर-15 गोलचक्कर से सेक्टर 6 चौक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक ट्रैफिक बंद करेगी।   
   
सेक्टर-15 गोलचक्कर से संदीप पेपर मिल चौक होकर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक होते हुए जाना होगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-15 गोलचक्कर से होते हुए सेक्टर-8,10,11,12 होते हुए जाना होगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चचैौक होकर जाने वालों को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक, सेक्टर-1 से होते हुए अशोक नगर होकर जाना होगा।
     
ग्रेटर नोएडा में किसान संगठन प्राधिकरणों के खिलाफ फिर से प्रदर्शन करेंगे। यमुना और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के विरुद्ध महापंचायत के लिए वे गांवों में बैठकें की हैं। विभिन्न किसान संगठन मुआवजे आबादी और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर प्राधिकरणों से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए दबाव डालेंगे। यह महापंचायत किसान संगठनों की शक्ति का प्रदर्शन भी होगी।
  
सेक्टर-15 गोलचक्कर से संदीप पेपर मिल चौक होकर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक होते हुए जाना होगा। झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-15 गोलचक्कर से होते हुए सेक्टर-8,10,11,12 होते हुए जाना होगा। संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चचैौक होकर जाने वालों को रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक, सेक्टर-1 से होते हुए अशोक नगर होकर जाना होगा।
ग्रेटर नोएडा में किसान संगठन प्राधिकरणों के खिलाफ फिर से प्रदर्शन करेंगे। यमुना और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के विरुद्ध महापंचायत के लिए वे गांवों में बैठकें की हैं। विभिन्न किसान संगठन मुआवजे आबादी और भूमि अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर प्राधिकरणों से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए दबाव डालेंगे। यह महापंचायत किसान संगठनों की शक्ति का प्रदर्शन भी होगी।
You may also like
 - Mumbai Powai Hostage: 2 करोड़ खर्च, रोहित की सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल, फिर पड़ा दौरा, बच्चों को बंधक बनाने की असली वजह क्या है?
 - गोपाष्टमी पर्व: प्रकाश सेठ ने कहा- गौ सेवा एक परम सेवा है, गायों के प्रति दिखा प्रेम
 - हर घर में मौजूद तीन अदृश्य शक्ति स्तंभ, जो हैं सुख-समृद्धि की असली नींव
 - Smriti Mandhana Wedding: इस दिन इंदौर की बहू बनेगी टीम इंडिया की धुरंधर, स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल के सात फेरों की तारीख तय!
 - छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक लाख की इनामी महिला सहित 3 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण




