अगली ख़बर
Newszop

सहारा शहर की जगह बनेगा नया विधानभवन! 30 एकड़ में बने स्टेडियम को लेकर भी प्लान, जानिए यूपी सरकार का अगला कदम

Send Push
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सहारा शहर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सहारा इंडिया को आवंटित जमीन वापस लिए जाने के बाद अब शासन स्तर से बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सहारा से मुक्त करवाई गई जमीन पर नया विधानभवन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे लेकर प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी मंथन कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शासनस्तर से एलडीए को पूरी जमीन की नापजोख करने के मौखिक निर्देश दिए गए है। एलडीए के अर्जन विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि पूरे मामले में एलडीए के अधिकारी चुप्पी साधे है।



सहारा इंडिया को दी गई 170 एकड़ जमीन की लीज निरस्त करने की जानकारी नगर निगम की तरफ से शासन को पहले ही भेजी जा चुकी है। इसमें से 130 एकड़ जमीन लाइसेंस एग्रीमेट के तहत, जबकि 40 एकड़ ग्रीन बेल्ट के रूप में दी गई थी। इसके अतिरिक्त एलडीए ने भी 75 एकड़ जमीन ग्रीन बेल्ट के रूप में दी थी। ऐसे में सहारा इंडिया के पास कुल 245 एकड़ सरकारी जमीन लीज पर थी। इसकी लीज निरस्त करने के साथ जमीन पर कब्जा भी लिया जा चुका है।



शासन ने सहारा की जमीन का ब्योरा मांगाबताया जा रहा है कि शासन स्तर से एलडीए को सहारा शहर की पूरी जमीन का ब्योरा तैयार कर रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल मौखिक रूप से निर्देश दिए गए हैं, हालांकि जल्द ही लिखित आदेश जारी हो सकता है। सूत्रों के अनुसार शासन स्तर पर बैठक के बाद जल्द ही नापजोख होगी और आगे का फैसला लिया जाएगा।



नए सिरे से विकसित होगा स्टेडियमएलडीए सहारा शहर में 30 एकड़ में बना स्टेडियम नए सिरे से विकसित करेगा। इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। मल्टी एक्टिविटी स्पोर्ट्स सेंटर भी बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू कर सकता है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें