Next Story
Newszop

रामपुर: सुहागरात पर दूल्हे ने दी प्रेग्नेंसी किट तो भड़क गई दुल्हन, 2 घंटे चली पंचायत और फिर...

Send Push
रामपुर: यूपी के रामपुर में नए नवेली दुलहन और दूल्‍हे के बीच अजब विवाद की स्थिति बन गई। बात इतनी ज्‍यादा बढ़ गई कि भड़की दुल्‍हन ने अपने मायके वालों को फोन कर बुला लिया। करीब दो घंटे तक गांव के गणमान्‍य लोगों की उपस्थिति में पंचायत चली। दूल्‍हे ने दुल्‍हन से माफी मांगी, तब जाकर मामला शांत हुआ। इसके बाद मायके वाले अपने घर वापस चले गए। आसपास के गांवों में इस घटना की बड़ी चर्चा है।



रामपुर के एक गांव में बीते शनिवार को युवक अपनी दुल्‍हन लेकर आया। ससुराल पहुंचते ही दुल्‍हन को गर्मी और उमस के कारण चक्‍कर आ गया। दूल्‍हे ने ये बात अपने दोस्‍तों को बताई। दोस्‍तों ने मजाक में कहा कि ये गर्भवती होने का लक्षण हो सकता है। युवक ने इसे सीरियसली ले लिया और मेडिकल स्‍टोर से प्रेग्‍नेंसी किट खरीद लाया। जैसे ही उसने अपनी पत्‍नी को ये किट दी, वह भड़क गई।



दुल्‍हन ने फोन कर मायके वालों को बुला लियादुल्‍हन ने अपनी भाभी को फोन कर शिकायत की। उसने अपने मायके वालों को ससुराल बुला लिया। कुछ ही देर में मायके वाले ससुराल पहुंच गए। उनकी दूल्हे के परिजनों से नोंकझोक हुई। मामला बिगड़ता कि उससे पहले ही गांव के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को समझाया बुझाया। पंचायत बुलाई गई। शुरू में काफी गहमा-गहमी रही। दुल्हन अपनी बात पर अड़ी रही कि दूल्हे ने उस पर संदेह किया है, ऐसे में यह रिश्ता आगे कैसे चलेगा। वहीं, दूल्हे ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब उसने किसी दुर्भावना से नहीं, बल्कि गलती से हो गया।

Loving Newspoint? Download the app now