बेंगलुरु : जब एंबुलेंस ही जान लेने पर उतारू हो जाए तो फिर इंसानों की बेशकीमती जिंदगी आखिर कैसे बचे। बेंगलुरु में शनिवार रात को एक एंबुलेंस ने ट्रैफिक सिग्नल पर रुके कई मोटरसाइकिलों को पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा रिचमंड सर्कल के पास रात करीब 11 बजे हुआ। इस हादसे में एक कपल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे में पति-पत्नी की मौत
बेंगलुरु में यह घटना रात को तब हुई जब कई लोग अपनी गाड़ियों के साथ सिग्नल पर खड़े थे। एंबुलेंस ने तीन मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी और एक बाइक वाले को तो कुछ मीटर तक घसीट कर ले गए। जिसके बाद एंबुलेंस एक पुलिस चौकी से जाकर टकरा गई। इस पूरे हादसे में एक 40 साल के इस्माइल और उनकी पत्नी समीन बानो की मौके पर ही मौत हो गई। वे अपने डियो स्कूटर पर सवार थे। इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tragedy in Bengaluru: A speeding ambulance caused a fatal accident near Richmond Circle last night, ramming into three motorcycles. The collision killed two people and injured several others. The ambulance reportedly dragged one bike for nearly 50 meters before crashing into a… pic.twitter.com/x1prgbw9pD
— ABHI (@abhipshubh) November 2, 2025
पुलिस मामले की जांच कर रही है
एक्सीडेंट के बाद, आसपास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को उठाने की कोशिश की। एंबुलेंस पुलिस चौकी से जाकर टकरा गई थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें लोग एंबुलेंस को हटाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वीडियो में कई टूटी हुई मोटरसाइकिलें और पुलिस चौकी भी नजर आ रही है। इस घटना के बाद, विल्सन गार्डन ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने एंबुलेंस चालक को हिरासत में ले लिया है।
You may also like

बिहार की राजनीति में नामकरण संस्कार! विरोधियों को 'निकनेम' देने की पुरानी रीत, अब 'पप्पू टप्पू अप्पू' की एंट्री

विश्व विजेता महिला टीम पर धनवर्षा, BCCI और ICC के करोड़ों रुपये के बाद अब मिलेंगे हीरे के हार

42 करोड़ की शराब, 26 करोड़ के गिफ्ट... बिहार सहित इन राज्यों में चुनाव आयोग के हाथ लगा जखीरा

शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के मछली पकड़ने को बताया रील ड्रामा का एपिसोड

झारखंड: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामले में भाजपा का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग




